कन्नौज 21 दिसंबर। कन्नौज में असली में अजब-गजब प्रेम कहानी देखने के लिए मिली. अपने प्यार को पाने के लिए एक लड़की ने वो कर दिया जिसको सुनकर सभी लोग सन्न रह गए. लड़की ने अपनी एक सहेली से ही प्यार किया और फिर उसको पाने के लिए अपना जेंडर ही चेंज कर लिया. इसके लिए उसको 7.50 लाख रुपए खर्च करने पड़े लेकिन परिवार वालों की रजामंदी के बाद 4 साल तक चले अफेयर के बाद दोनों ने बीते 25 नवंबर को घरवालों की रजामंदी के बाद हिंदू रीति रिवाज से शादी की, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक लड़की दूल्हा तो दूसरी लड़की दुल्हन के लिबास में दिख रही है। दुल्हन के लिबास में खड़ी लड़की काफी इमोशनल नजर आ रही है।हालांकि, कहानी केवल इतनी ही नहीं है। दोनों की लवस्टोरी फिल्मी है। वहीं उनकी शादी के फैसले तक पहुंचने का सफर एकदम इंट्रेस्टिंग है।
दरअसल, बात साल 2020 की है। शहर के सरायमीरा में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली लड़की शहर के ही एक ज्वेलरी शॉप पर गई थी। वहां उसकी मुलाकात दुकान के मालिक की बेटी से हुई। तभी उन दोनों को ये पता नहीं था कि ये मुलाकात क्या रंग लाने वाली है। इसके बाद दोनों एक दूसरे के काफी नजदीक आ गए। धीरे-धीरे दोनों में प्यार बढ़ गया और ये प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया।
बता दें कि पहले दोनों ही लड़कियां ही थी। ऐसे में समाज क्या कहेगा ये ख्याल उनके दिमाग में आने लगा। ऐसे में सराफा कारोबारी की बेटी ने अपना जेंडर चेंज कराने का फैसला लिया और सात लाख रुपये खर्च करके अपना लिंग परिवर्तन करा लिया। वही जब मामले पर शिवांगी उर्फ रानू से बात की गई तो उसने बताया कि घर वालों के रजामंदी से उसने यह कदम उठाया है और अपने प्रेम को पाने के लिए पुरुष बनी हैं. अभी तक तीन ऑपरेशन हो चुके हैं और चौथा ऑपरेशन होना बाकी है.