Date: 27/07/2024, Time:

यूपी के 16 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी

0

लखनऊ 13 मई। यूपी के कई जिलों में मौसम खुशनुमा बना हुआ है. मौसम विज्ञान विभाग ने अनुसार सोमवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में हल्की बारिश होने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है. कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी आशंका है. वहीं, दूसरी ओर करीब एक हफ्ते से सक्रिय वेदर सिस्टम(पश्चिमी विक्षोभ) अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ता जा रहा है. इसके कारण प्रदेश में अब गरज-चमक के साथ आंधी और पानी का असर अब सीमित स्थान पर रह गया है. अब पारा ऊपर की ओर चढ़ेगा. गर्मी और लू फिर झुलसाएगी.

मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, गाज़ीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, जौनपुर, जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी हवा चलने तथा गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने तथा आकाशी बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है.
तापमान में होगी वृद्धि लू चलने की संभावना

पिछले 24 घंटे में पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहा कुछ इलाकों में तेज रफ्तार धूल भरी हवाएं चलीं. वहीं, गाजीपुर इलाकों में गलत चमक के साथ जोरदार बारिश हुई तथा कुछ इलाकों में बादलों की आवाजाही जारी रही. रविवार को ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क होने और धूप निकलने के कारण अधिकतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में लू चलने की भी संभावना है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ में कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 39 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 26डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 41डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.
आगरा में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 38bडिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

Share.

Leave A Reply