Date: 10/02/2025, Time:

यूपी में होमगार्ड्स के 44 हजार पदों पर होगी भर्ती

0

लखनऊ 06 दिसंबर। होमगार्ड विभाग में करीब 44 हजार पद खाली हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए विभाग अब संजीदा हो गया है। इसके लिए होमगार्ड विभाग अपना भर्ती बोर्ड बनाने जा रहा है, जो सेंट्रलाइज होगा। भर्ती बोर्ड का मुख्यालय लखनऊ में होगा और भर्ती के लिए नए सिरे से नियमावली बनेगी।

विभाग ने इसके मसौदे पर काम भी शुरू कर दिया है। फरवरी में पेश होने वाले बजट सत्र से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड के तर्ज पर होमगार्ड भर्ती बोर्ड बनाया जाएगा। साथ ही भर्ती के लिए भी नए सिरे से नियमावली बनाई जाएगी।
जानकारों का कहना है, भर्ती प्रक्रिया अगले साल मार्च महीने में शुरू की जाएगी। वैकेंसी ज्यादा हैं, इसलिए इसे दो चरणों में पूरा करने की योजना है। एक चरण की प्रक्रिया पूरी होने में 6 से 8 महीने का समय लगेगा। होमगार्ड के मूल्यांकन के लिए पहले के नियमों में संशोधन किया जा रहा है। दौड़ की समय-सीमा का निर्धारण भी फिर से कराए जाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में एक महत्वपूर्ण आदेश पारित किया था, जिसके अनुसार होमगार्ड को पुलिस विभाग में सिपाही के न्यूनतम वेतन के अनुसार दैनिक भत्ता दिया जाना चाहिए. इसके बाद से होमगार्ड को 918 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से दैनिक मजदूरी भत्ता दिया जाने लगा है. यदि कोई होमगार्ड पूरे महीने ड्यूटी करता है, तो उसे लगभग 27 हजार 540 रुपए मिलते हैं.

होमगार्ड बनने की योग्यता
उत्तर प्रदेश में होमगार्ड बनने के लिए हाईस्कूल पास की योग्यता जरूरी है. यदि कोई अभ्यर्थी इससे अधिक शिक्षित है, तो उसे 2 से 5 अतिरिक्त अंक दिए जाते हैं. यह नियमावली होमगार्ड बनने की प्रक्रिया को और सरल बनाती है.
बता दें कि होमगार्ड बनने के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 45 साल निर्धारित की गई है. वहीं अभी तक होमगार्ड बनने के लिए किसी भी तरह की कोई लिखित परीक्षा का प्रावधान नहीं है. वहीं होमगार्ड बनने के लिए शैक्षिक योग्यता के आधार पर अंक निर्धारित किए जाते हैं. वहीं नई नियमावली में इसमें बदलाव किए जानें की संभावना है.

Share.

Leave A Reply