Date: 18/10/2024, Time:

यूपी में आज होगी जमकर बारिश, 8 जुलाई तक सिलसिला रहेगा जारी; 60 जिलों में आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

0

लखनऊ 04 जुलाई। उत्तर प्रदेश में इन दिनों बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश ने दस्तक दे दी है। कई इलाकों में जमकर बादल बरस रहे और कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग से जानकारी मिली है कि बारिश का यह सिलसिला अगले कई दिनों तक जारी रहेगा। विभाग ने राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में आठ जुलाई तक मध्यम से भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग का दावा है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज भी तेज बारिश होगी।

मौसम विभाग के मुताबिक, जून महीने के मुकाबले जुलाई में जमकर बारिश होगी। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, आगामी 4-5 दिनों के दौरान प्रदेश के मध्यवर्ती एवं दक्षिणी हिस्सों में भी वर्षा की तीव्रता बढ़ेगी। पूर्वी यूपी जैसे-गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर एवं आसपास के जिलों में भी अत्यधिक बरसात का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, रायबरेली, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, हमीरपुर और आसपास के जिलों में भी भारी वर्षा होगी।

अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से काफी राहत मिली है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश ने पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, क्योंकि बस्ती जिले में 117 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जबकि हरदोई में 88 मिलीमीटर, बाराबंकी में 10 मिलीमीटर, लखीमपुर खीरी में 29 मिली मीटर, गोरखपुर में 37 मिलीमीटर, वाराणसी में 74 मिलीमीटर, बलिया में 13 मिलीमीटर, बरेली में 15 मिलीमीटर, शाहजहांपुर में 14 मिलीमीटर, मुरादाबाद में 39 मिलीमीटर और अलीगढ़ में 8 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है. यह अब तक की सबसे अच्छी मॉनसून की बारिश मानी जा रही है.

बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिस कारण लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है। गोरखपुर में दिन का पारा 27.9 और रात का 25.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। लखनऊ में भी मौसम सुहाना हो गया है। यहां अधिकतम तापमान 5.9 डिग्री गिरावट के साथ 30 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जबकि रात का पारा 27.5 डिग्री दर्ज किया गया। इसी बीच विभाग ने आने वाले दिनों में भी प्रदेश में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
झांसी, उरई और हमीरपुर को छोड़ दें तो लगभग 40 जिलों में अधिकतम तामपान 35 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया। मौसम विभाग का कहना है कि यह सिलसिला आठ जुलाई तक जारी रहेगा।

Share.

Leave A Reply