Date: 26/01/2025, Time:

दुनिया की सबसे अनोखी बकरी, हाथी जितने बड़े होते हैं कान

0

दुनिया में कई ऐसे जीव हैं जिनके बारे में लोगों को कम ही जानकारी होती है. इनकी बनावट इतनी अनोखी होती है, जो भी कोई इन्हें देखता है, वो भी हैरत में पड़ जाता है. ऐसी ही एक बकरी अक्सर चर्चा में आती है. दिखने में तो ये आम बकरियों जैसी ही है, पर इसके कान इतने लंबे हैं कि देखकर आपको हाथी के कान याद आ जाएंगे. ये बकरी पाकिस्तान, भारत और मध्य एशिया में पाई जाती है. इसका नाम भी अनोखा है. अब जब ऐसे अनोखे जीव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, तो लोग भी इसके लेकर चर्चा करने लगे.

इंस्टाग्राम अकाउंट @wildheart_500 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें कई बकरियां (Pakistan goat viral video) नजर आ रही हैं. इन बकरियों के कान इतने लंबे हैं कि उन्हें देखकर आपको हाथी के कान ध्यान आएंगे. जानवरों में हाथी ही ऐसा जीव है, जिसके कान बेहद लंबे होते हैं, मगर इन बकरियों के कान भी उनके सिर से होते है जमीन तक छू रहे हैं.

वायरल वीडियो में बताया गया है कि इस बकरी का नाम ‘गुलाबी पटेरी बकरी’ है. बकरी की ये प्रजाति पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी पाई जाती है. ये प्रजाति सबसे ज्यादा मध्य एशिया में मिलती थी. इन बकरियों को इनके दूध और मांस के लिए खास तरह से पाला जाता है. इस वीडियो में जो बकरियां नजर आ रही हैं, वो काफी दुबली और कमजोर भी दिखाई दे रही हैं.
वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि उसकी पड़ोस वाली आंटी भी इसी नस्ल की लगती है, क्योंकि उनके कान भी बहुत बड़े हैं, वो सब कुछ सुनती रहती हैं. वहीं एक ने कहा कि ये बकरियां तो कान से झाड़ू भी लगा लेती होंगी.

Share.

Leave A Reply