नागौर 24 सितंबर। नागौर जिले के मकराना में नगर परिषद कार्यालय के बाद करीब डेढ सौ फीट क्षेत्र में सीवरेज का पानी भरा हुआ है। इस गंदे पानी की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मकराना नगर परिषद कार्यालय में शहरी सेवा शिविर लगा हुआ है। मंगलवार 23 सितंबर को कांग्रेस विधायक जाकिर हुसैन गैसावत शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान विधायक गैसावत परिषद कार्यालय के बाहर सीवरेज का गंदा पानी भरा होने से वे नाराज हो गए। अफसरों पर सफाई कार्य नहीं कराए जाने से नाराज होकर विधायक ने सीवरेज के पानी में ही धरना दे दिया।
यह घटना मंगलवार दोपहर की है। प्रशासनिक अधिकारियों पर लोगों की सुविधाओं पर ध्यान नहीं देने से नाराज होकर विधायक जाकिर हुसैन गैसावत सीवरेज के गंदे पानी में ही धरने पर बैठ गए। उनके साथ उनके समर्थक भी पानी में बैठ गए। सूचना मिलने पर एसडीएम अंशुल सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने विधायक और उनके साथ बैठे लोगों से सीवरेज पानी से बाहर निकलने का आग्रह किया। इस विधायक ने इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यहां के प्रशासन को जनता की सुविधाओं का जरा भी ख्याल नहीं है। कई दिनों से सीवरेज का पानी भरा हुआ है। इसके बावजूद निकाला नहीं जा रहा। करीब एक घंटे तक कांग्रेस विधायक सीवरेज के गंदे पानी में धरने पर बैठे रहे।
सफाई व्यवस्था को लेकर विधायक जाकिर हुसैन गैसावत और एसडीएम अंशुल सिंह ने नोकझोंक हो गई। बहस के दौरान विधायक ने एसडीएम के कंधे पर हाथ मारा और कहा कि चलो हमारे साथ, आपको दिखाता हूं कि कहां कहां गंदगी है। विधायक ने एसडीएम का हाथ पकड़ लिया और खींचने लगे। इस पर एसडीएम भी गुस्सा हो गए। उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकत करोगे तो वे निरीक्षण करने नहीं जाएंगे। विधायक ने भी गुस्से में कह दिया कि मेरे साथ निरीक्षण नहीं किया तो वे जहर खा लेंगे। बाद में नगर परिषद के अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिर विधायक के साथ एसडीएम और अन्य अफसरों ने आसपास के इलाके का निरीक्षण किया। एसडीएम ने नगर परिषद के अधिकारियों को तुरंत सफाई कराने के निर्देश दिए।

