Date: 16/09/2024, Time:

पत्नी को नशा देकर रेप करवाने के लिए अजनबियों को बुलाता था पति, 72 साल बाद पता चला

0

फ्रांस 03 सितंबर। ऐसा ही एक मामला फ्रांस में आया है, जहां एक शख्स अपनी पत्नी का अजनबियों से रेप करवाता था. 71 साल का फ्रांसीसी नागरिक डोमिनिक पी 10 साल तक ये घिनौनी हरकत कर रहा था. इसके लिए वह अपनी पत्नी को नशीला पदार्थ (स्लीपिंग पिल्स) देता था और इसके बाद बलात्कार करने के लिए अजनबियों को ऑनलाइन बुलाता था. इस मामले ने फ्रांस में लोगों को झकझोर दिया है और लोग इस घटना से भयभीत हैं कि इतने बड़े पैमाने पर गंभीर अपराध हुआ है.
72 साल की पीड़ित महिला के साथ दरिंदगी के मामले में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया है कि शख्स अपनी पत्नी को ड्रग्स देकर बेहोश करता था. फिर ऑनलाइन अजनबियों से संपर्क कर उन्हें बुलाता था और उनसे रेप करवाता था. 10 साल से ज्यादा समय तक इस घटना को अंजाम दिया और अपना गुनाह कबूल कर लिया है. मामले का खुलासा साल 2020 में हुआ था और अब महिला के पति के खिलाफ ट्रायल शुरू हो गया है.

पुलिस ने 72 पुरुषों द्वारा किए गए कम से कम 92 बलात्कारों की पहचान की है, जिनकी उम्र 26 से 74 के बीच है. 50 लोगों की पहचान की गई और उन पर आरोप लगाए गए. ये सभी महिला के पति के साथ मुकदमे का सामना कर रहे हैं. इनमें से अधिकांश ने एक बार इक घटना को अंजाम दिया, जबकि कुछ ने छह बार तक ये घिनौनी हरकत की. उन्होंने अपने बचाव कहा है कि वे कपल को उनकी कल्पनाओं को जीने में मदद कर रहे थे. लेकिन, डोमिनिक ने जांचकर्ताओं को बताया कि सभी जानते थे कि उनकी पत्नी को उनकी जानकारी के बिना नशीला पदार्थ दिया गया था. पीड़िता की उम्र अब 72 वर्ष है और उसे पुलिस द्वारा सूचित किए जाने के बाद 2020 में ही दुर्व्यवहार के बारे में पता चला.

महिला के वकील एंटोनी कैमस ने कहा कि यह मुकदमा उसके लिए ‘एक भयानक परीक्षा’ होगी, क्योंकि यह पहली बार होगा जब वह दुर्व्यवहार का वीडियो सबूत देखेगी. वकील ने बताया, ‘पहली बार महिला को उन बलात्कारों को सहना होगा, जो उसने 10 वर्षों से अधिक समय तक झेला है, लेकिन उसकी जानकारी उसको नहीं थी.’
डोमिनिक पी को सितंबर 2020 में एक घटना के बाद पुलिस ने पकड़ा था और जांच में उसकी पत्नी के साथ घिनौनी करतूत का पता चला था. दरअसल, डोमनिक को एक सुरक्षा गार्ड ने एक शॉपिंग सेंटर में तीन महिलाओं की स्कर्ट के नीचे चुपके से वीडियो बनाते हुए पकड़ा था. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था और तब उसके कंप्यूटर पर उसकी पत्नी की सैकड़ों तस्वीरें और वीडियो मिले थे, जिसमें वह बेहोश दिखाई दे रही थी.

Share.

Leave A Reply