Date: 27/07/2024, Time:

पढ़ाई कम कराने सुविधा ज्यादा मांगने वाले शिक्षक हो जाएं सावधान, रोबोट आइरिश शिक्षक मनोरंजन के साथ साथ कठिन सवाल का भी देती है उत्तर

0

प्राइमरी स्कूलों सहित तमाम शिक्षा संस्थानों में खासकर सरकारी शिक्षकों का समय से ना आना और अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से ना लिया जाने के चलते बच्चों के सवालों के जवाब देने में आनाकानी करने व वेतन बढ़वाने तथा छुटिटयों और सुविधआों की मांग करने वाले शिक्षकों के लिए यह खबर सोचने की हो सकती है कि आईरिश नाम रोबोट शिक्षक जो कई भाषाओं में पढ़ा सकती है बच्चों का मनोरंजन करने के साथ साथ कठिन प्रश्नों के उत्तर मिनटों में दे सकती है उसके द्वारा तिरूवंनतपुरम के एक स्कूल से काम शुरू कर दिया गया है। अच्छी शिक्षा और कम खर्च पर उपलब्ध रोबोट शिक्षक जैसा कि दिखाई दे रहा है अगर अपने कार्य में किसी प्रकार सफल और बच्चों से तालमेल बनाने में कामयाब होती है तो वर्तमान शिक्षकों के लिए यह बहुत ही कष्टदायक व्यवस्था होगी क्योंकि जब बिना किसी आंदोलन और प्रदर्शन के नियमित रूप से टीचर उपलब्ध होगी तो यह बताने की जरूरत नहीं है कि काम कम और व्यवस्थाओं की ज्यादा इच्छा रखने वाले शिक्षकों का क्या होगा। एक खबर के अनुसार देश को पहली एआई शिक्षिका मिल गई है। केरल के तिरुवनंतपुरम के एक स्कूल में आईरिस नामक एक रोबोट शिक्षक पेश किया गया है। इसे ‘मेकरलैब्स एडुटेक’कंपनी की मदद से बनाया गया है। कंपनी के मुताबिक, आईरिस देश की पहली जेनरेटिव एआई टीचर है। राज्य के केटीसीटी स्कूल में एआई शिक्षिका साड़ी में नजर आई और बच्चों से हाथ मिलाया। दरअसल आईरिस भारत सरकार की योजना एटीएल (अटल टिंकरिंग लैब) का हिस्सा है। इसका उद्देश्य स्कूलों में बच्चों के बीच मनोरंजक गतिविधियों को बढ़ाना है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह तीन प्रमुख भाषाओं में बातचीत कर सकती है और यह विद्यार्थियों के कठिन से कठिन सवालों के जवाब भी बेहद आसानी से दे सकती है। आईरिस का नॉलेज बेस चैटजीपीटी जैसे प्रोग्रामिंग से बनाया गया है।
यह अन्य ऑटोमेटिक शिक्षण उपकरणों से ज्यादा व्यापक है। इसमें एक इंटेल प्रोसेसर और एक को-प्रोसेसर है, जो कई तरह के कमांड को संभालेगा।
मानव निर्मित आईरिस चार पहियों पर घूमती है। आईरिस के गले में माइक्रोफोन को एक हार के रूप में सजाया गया है और बात करने के लिए इसमें स्पीकर लगाया गया है।
यह गणित या विज्ञान जैसे विभिन्न विषयों के कठिन प्रश्नों का उत्तर दे सकती है। यह आपकी आवाज के मामले में आपको व्यक्तिगत मदद भी कर सकती है। आईरिस तीन अलग-अलग भाषाओं में बात कर सकती है। यह एआई सिद्धांत पर काम करता है, इसमें आवाज को टेक्स्ट (मूल शब्द) में और टेक्स्ट को आवाज में बदलने की क्षमता है। यह बच्चों को कहानियां भी सुना सकती है।

Share.

Leave A Reply