मुंबई 31 जनवरी – आज जुहू मुंबई स्थित पी वी आर में अल्लु अरविंद कृत फ़िल्म थंडेल का ट्रेलर लॉन्च मीडिया के सम्मुख किया गया। फ़िल्म क निर्माता अल्लु अरविंद प्रोडक्शन हाउस गीता आर्ट्स ओर बन्नी वासु है और फ़िल्म का निर्देशन चंदू मोनदिति द्वारा किया गया है।
फ़िल्म 7 फरवरी को देश के प्रमुख सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। इस अवसर पर फ़िल्म के निर्देशक चंदू मोनदिति ने बताया कि ये फ़िल्म तमिल ,तेलगु ओर हिंदी तीनो भाषाओं में एक साथ रिलीज होगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुपर स्टार आमिर खान रहे ।
फ़िल्म के मुख्य कलाकार नागा चेतन्य ओर साईं पल्लवी है जिनकी जोड़ी दर्शकों को खूब भाने वाली है ।
फ़िल्म की स्क्रिनिंग का सम्पूर्ण कार्यभार का दायित्व कोमनिक पी आर श्रीमती अनिता द्वारा किया गया।
इसके साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में ऊषा , दिव्या , प्राची शर्मा, रितिका ,जुबेर , ध्रुव ने भूमिका निभाई ।
रिपोर्ट -गिरीश थापर ,कबीर सिंह