भिवानी 16 अप्रैल। हरियाणा के भिवानी के अंतर्गत पुराने बस अड्डे के पास दिनोद रोड में मौजूद गंदे नाले में 28 मार्च को एक युवक की लाश मिलती है। मौके पर पुलिस पहुंचती है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही जांच पड़ताल में जुट जाती है।
पड़ताल के बाद सामने आता है कि यह मौत इत्तेफाकिया नहीं बल्कि एक सोची-समझी साजिश के तहत हत्या है। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मृतक प्रवीण की पत्नी रवीना ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी।
खास बात है कि रवीना सोशल मीडिया पर खूब फेमस है। इंस्टाग्राम पर उसके 30 हजार और यू-ट्यूबर पर उसके पांच हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। रवीना ने प्रवीण की हत्या अपने प्रेमी- सुरेश के साथ मिलकर की थी। वह भी यू-ट्यूबर है और रवीना की उसके साथ मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए ही हुई थी।
25 मार्च को रवीना अपने मायके से घर वापस आई। जिसके बाद उसने प्रवीण के साथ झगड़ा किया। दरअसल, प्रवीण को रवीना पर शक था कि सुरेश के साथ उसके शारीरिक संबंध थे। प्रवीण सोशल मीडिया पर रवीना के वीडियो और रील्स को लेकर भी ऐतराज जताता था। यही कारण रहा कि 25 मार्च से पहले रवीना अपने मायके में रही थी। लेकिन जब उस दिन वह घर वापस लौटी तो दोनों में खूब झगड़ा हुआ। जिसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि 26 मार्च को प्रवीण घर पर नहीं मिला। जानकारी के मुताबिक, प्रवीण ने 25 मार्च को रवीना और सुरेश को एक साथ देखा भी था। फिलहाल उस दिन के बाद से परिजन प्रवीण की तलाश शुरू कर देते हैं।
पड़ताल के बाद तीन दिन बाद यानी 28 मार्च को समाचार पत्रों और पुलिस के माध्यम से परिजनों को सूचना मिली कि दिनोद रोड पर एक व्यक्ति का शव मिला है।
जब परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव देखा तो वह शव प्रवीण का ही था। 29 मार्च को प्रवीण का पोस्टमार्टम कराकर शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया।
परिजनों ने प्रवीण की मौत पर संदेह जता पुलिस से संपर्क किया। पुलिस की मदद से घर से लेकर घटनास्थल तक के सीसीटीवी कैमरों का खंगाला गया। जिसके बाद एक सीसीटीवी कैमरे में सामने आया कि आरोपी रवीना और सुरेश दोनों प्रवीण को बाइक पर बीच में बैठाकर लेकर जा रहे है।
जिससे उन्हें हत्या की आशंका हुई। सबूत मिटाने और शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए दिनोद रोड पर करीब 200 मीटर की दूरी पर ड्रेन में शव को फेंका। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपियों ने चुन्नी से गला दबावकर प्रवीण की हत्या की थी। हांसी के गांव प्रेमनगर निवासी सुरेश के साथ अवैध संबंध थे। जिसके कारण वह अपने मायके रहने लगी। रवीना और सुरेश यू-ट्यूबर है। इसमें आरोपित पत्नी को जेल भेज दिया और सुरेश को रिमांड पर लिया है।