दुबई 05 मार्च। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार, 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया. टीम इंडिया से मिली दिल तोड़ देने वाली इस हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने ‘सही समय’ बताकर तत्काल प्रभाव से वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया.
मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में टीम इंडिया से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. इस करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने अचानक वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुए सभी को चौंका दिया.
स्मिथ ने संन्यास के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि करियर के दौरान कई यादों को बटोरा है. स्मिथ ने अचानक संन्यास क्यों लिया, इसको लेकर उन्होंने कुछ खास नहीं बताया. लेकिन स्मिथ ने ये जरूर कहा कि वे युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं. क्रिकेट.कॉम.एयू के मुताबिक स्मिथ ने कहा कि अब दूसरे खिलाड़ियों को वनडे विश्व कप 2027 की तैयारी करने का अच्छा मौका है.
भारत के खिलाफ करारी हार का गम नहीं भुला पाएंगे स्मिथ
स्मिथ के लिए भारत के खिलाफ मिली हार को भुलाना आसान नहीं होगा. ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. लेकिन यहां उसे 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 73 रन बनाए. स्मिथ अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में 19 रन ही बना सके थे. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ 5 रन बनाकर आउट हो गए थे.
स्मिथ ने वनडे में ढाई सालों से नहीं जड़ा था एक भी शतक
अगर स्मिथ की पिछली पारियों पर नजर डालें तो वे करीब ढाई साल से वनडे में शतक नहीं लगा पाए हैं. स्मिथ ने आखिरी वनडे शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा था. उन्होंने सितंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 105 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने वनडे करियर के दौरान 12 शतक ही लगाए हैं. स्मिथ 35 अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने 34.67 की गेंदबाजी औसत के साथ 28 विकेट भी लिए हैं.