Date: 26/01/2025, Time:

एसएससी ने परीक्षा से पूर्व चिन्हित किए 400 सॉल्वर

0

प्रयागराज 27 सितंबर। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने 30 सितंबर से शुरू होने वाली मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार परीक्षा में आवेदन करने वाले 400 सॉल्वर चिह्नित किए हैं।
इन सॉल्वरों ने आयोग के अलग अलग जोन से 1300 आवेदन किए हैं। इसमें से 598 आवेदन प्रयागराज जोन के हैं एआई की मदद से पहली बार इनको चिह्नित किया गया है। इन सभी के आवेदन रद्द कर दिए गए हैं। इनको डिवार भी किया जाएगा। एमटीएस और सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम (सीबीआईएन) और सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन) में हवलदार के 9,583 पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए देश से 57,44,713 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था बड़ी संख्या में आए आवेदनों की जांच के लिए इस बार एआई का प्रयोग किया गया।

एआई की मदद से देखा गया कि कितने अभ्यर्थियों ने एक से अधिक आवेदन किए हैं। इसमें यूपी और बिहार (एसएससी मध्य क्षेत्र) के तीन अभ्यर्थी मिले। इनका आवेदन रद्द कर दिया गया, फिर एआई की वन बाई एन टेक्निक से देखा कि एक अभ्यर्थी का चेहरा कितनों के चेहरों से मिलता है। इसमें कई आवेदनों पर एक ही फोटो मिला एक फोटो पर 18, 14, 12, 11 और नी आवेदन किए गए हैं कुछ फोटो ऐसे भी थे, जो पहले सॉल्वर के रूप में पकड़े भी जा चुके थे। इन सॉल्वरों ने एसएससी के अलग- अलग जोन में आवेदन किए हैं। पहली बार ऐसा मामला पकड़े जाने पर अफसर सक्रिय हुए यह परीक्षा 30 सितंबर से 14 नवंबर तक तीन पाली में होनी है। 26 सितंबर से प्रवेश पत्र डाउनलोड होने शुरू होंगे। आयोग के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि एआई की मदद से देशभर के 400 सॉल्वर चिह्नित किए गए हैं। इसमें से 261 सॉल्वरों ने प्रयागराज जोन में 598 आवेदन किए हैं। इन सभी के आवेदन रद्द कर दिए गए। यह लोग प्रवेशपत्र डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।

ऐसे करें डाउनलोड
सीधे लिंक के अलावा एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती के प्रवेश पत्र अभ्यर्थी नीचे बताए चरणों की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं।
सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
इसके बाद अपने रीजन को सेलेक्ट करें।
एसएससी एटीएस परीक्षा के प्रवेश पत्र के लिंक पर क्लिक करें।
अब मांगी गई डिटेल्स जैसे रोलनंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
सब्मिट करते ही आपके सामने एमटीएस एडमिट कार्ड आ जाएगा।
इसे डाउनलोड करके परीक्षा के लिए सुरक्षित रख लें।

एसएससी एमटीएस हवलदार सरकारी नौकरी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र में परीक्षा केंद्र, समय, पता और अन्य जरूरी डिटेल्स मौजूद होंगी। इनमें किसी भी तरह की गड़बड़ी होने की स्थिति में अभ्यर्थी एसएससी से संपर्क कर सकते हैं। बता दें कि यह भर्ती परीक्षा 9,583 पदों के लिए की जा रही है। अलग-अलग रीजन के हिसाब से 30 सितंबर से 14 नवंबर तक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

Share.

Leave A Reply