Date: 27/07/2024, Time:

कन्नौज में बंपर वोटिंग के बीच भिड़े सपा-भाजपा कार्यकर्ता

0

कन्नौज 13 मई। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों के साथ ही ददरौल विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है। शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच निर्वाचन क्षेत्र के 2,47,47,027 मतदाता 130 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, इनमें 16 महिलाएं शामिल हैं। कन्नौज सीट से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, उन्नाव से साक्षी महाराज समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

चौथे चरण में यूपी की 13 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक वोटिंग
शाहजहांपुर- 36.34 लखीमपुर खीरी- 43.13 धौरहरा- 43.25 सीतापुर- 42.65 हरदोई- 39.45
मिश्रिख- 38.94 उन्नाव- 38.69 फर्रूखाबाद- 40.39 इटावा- 37.68 कन्नौज- 43.14 कानपुर- 33.84 अकबरपुर- 38.20 बहराइच- 40.86 औसत- 39.68

उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट यूपी की हॉट सीट बनी हुई है. यहां से खुद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव चुनावी मैदान में उतरे हैं.
कन्नौज के छिबरामऊ में फर्जी वोटिंग को लेकर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भिड़ गए. दोनों पार्टी के लोग एक दूसरे पर फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगा रहे थे. इस पर प्रशासनिक अधिकारी आए और दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को मतदान स्थल से बाहर कर दिया. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है.

वहीं कन्नौज से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार इमरान बिन जफर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दलितों को वोट देने से रोकने का आरोप लगाया है. बसपा उम्मीदवार का आरोप है कि बिच्छू गैंग दलितों को वोट नहीं डालने दे रहा है. बसपा प्रत्याशी का कहना है कि भाजपा ने ही ये बिच्छू गैंग बनाया है.

कन्नौज से बसपा प्रत्याशी इमरान बिन जफर ने कहा है कि कन्नौज के गुरसहायगंज के खांड़ेदेवर बूथ पर दलितों को वोट डालने से रोका जा रहा है. यहां बिच्छू गैंग के लोग बूथ से 100 मीटर दूर खड़े हैं और दलितों को रोक रहे हैं. वह कह रहे हैं कि अगर भाजपा को वोट दोगे तभी बूथ पर जाने दिया जाएगा.

बसपा उम्मीदवार का कहना है कि ये बिच्छू गैंग भाजपा का गैंग है. इस गैंग के 13 से 15 लोग वहां खड़े हैं और दलितों को वोट डालने से रोक रहे हैं. बसपा प्रत्याशी की माने तो उन्होंने मामले की पुलिस से शिकायत की है. पुलिस अधिकारियों ने वहां भारी पुलिस फोर्स भी भेज दी है.

Share.

Leave A Reply