Date: 03/10/2024, Time:

खाड़ी देशों में अपमिश्रित दवाओं की तस्करी का पर्दाफाश, महिला सहित चार गिरफ्तार

0

देवबंद 02 फरवरी। उत्तर प्रदेश के देवबंद में कोतवाली पुलिस ने अपमिश्रित दवाओं को भारत से ले जाकर खाड़ी देशों में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। एक महिला सहित चार तस्करों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में अपमिश्रित दवाइयां बरामद की हैं। जिनकी कीमत 12 लाख रुपये से अधिक बताई गई है।

सीओ अशोक सिसोदिया के नेतृत्व में पुलिस ने चेकिंग के दौरान मकबरा रजवाहे की पुलिया पर झबरेड़ा (उत्तराखंड) की ओर से आई वैगनआर कार से भारी मात्रा में अपमिश्रित दवाइयां बरामद हुई। सीओ अशोक सिसोदिया ने कहा कि कार में छह बैग रखे थे। जिनसे तलाशी के दौरान न्यू फेंसाड्रिल कफ सीरप की 192 शीशी व प्रेगाब्लिन के 37 हजार 440 केप्सूल बरामद किए हैं।

मौके पर ओषधि निरीक्षक को बुलाकर बरामद दवाइयों की जांच कराई गई। जिनकी कीमत 12 लाख 51 हजार 355 रुपये आंकी गई। गिरफ्तार लोगों में शाहजान पुत्र मुकर्रम निवासी ग्राम कुमराड़ी थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार (उत्तराखंड) उसका भाई सलमान, देवबंद कोतवाली के अंबेहटा शेखा गांव निवासी खालिद पुत्र हनीफ व बझेडी मुजफ्फरनगर निवासी गजाला पत्नी रजाउल शामिल हैं। जिन्हें रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस पूछताछ गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि सभी दवाईयों में नशीला पदार्थ मिलाकर इनका इस्तेमाल होता है। जिन्हें सऊदी अरब ले जाकर बेचते हैं।

बताया कि वहां यह दवाएं करीब दस गुना मंहगे दामों पर बिकती हैं । इस काम में वैगनआर गाडी से दिल्ली एयरपोर्ट तक आने जाने में इस्तेमाल करते है। खालिद, शाहजान व गजाला ने अपने पासपोर्ट और टिकट दिखाते हुए कहा कि आज भी हम इन मिलावटी दवाइयों को सऊदी अरब लेकर जा रहे थे। पुलिस ने कहा कि शाहजान, खालिद व गजाला कई बार इस काम के लिए सऊदी अरब जा चुकी है।

Share.

Leave A Reply