Date: 27/07/2024, Time:

यूपी के 35 जिलों में भीषण गर्मी और लू का अलर्ट जारी, मेरठ सहित इन शहरों में आंधी-बारिश की संभावना

0

लखनऊ 29 अप्रैल। मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के लगभग 24 जिलों में भीषण गर्मी पड़ने और लू चलने की चेतावनी जारी की है. रात में भी तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. सूबे के पश्चिमी इलाकों में आज गरज-चमक के साथ हल्की बारिश व धूल भरी हवा चलने का अनुमान है. यूपी में लगातार भीषण गर्मी के साथ हीट वेव कंडीशन जारी है. अभी फिलहाल गर्मी से राहत की संभावना नहीं है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अभी तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की और वृद्धि होगी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही, तेज रफ्तार हवा चलने और बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट आ सकता है.

पूर्वी उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में हीटवेव यानी लू चलने की संभावना है. इस दौरान खैरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, संतरविदास नगर, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, कौशाम्बी, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, कानपुर देहात, औरैया, मैनपुरी, इटावा, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, महामायानगर में लू चलने का अलर्ट जारी किया है.

उत्तर प्रदेश में मौसम कहर बरपा रहा है. यहां 29 और 30 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में आंधी के साथ बारिश की संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, जिसके मुताबिक सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंगशहर, अलीगढ़, मथुरा, ज्योतिबाफुले नगर, मुरादाबाद, रामपुर और बिजनौर में अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल एवं आसपास इलाकों में बादल गरजने के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है.

राजधानी लखनऊ में रविवार को 40.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. तो वहीं न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. हरदोई में अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कानपुर में 40.2 अधिकतम और 23.4 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

Share.

Leave A Reply