बरेली 07 अगस्त। जिले के शाही और शीशगढ़ इलाके में पिछले साल से अब तक 10 महिलाओं की हत्या हो चुकी है. हत्याओं का तरीका एक ही रहा. साड़ी या चुनरी से गला कसकर महिलाओं की हत्या की गई है. जिन महिलाओं की हत्या हुई, उनमें एक अज्ञात भी शामिल है. इन सभी हत्याओं का पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर सकी है. रहस्यमयी इन हत्याओं के खुलासे के लिए पुलिस के आला अधिकारी यहां दौरा कर चुके हैं. करीब 12 टीमें भी बनाई गईं, लेकिन कातिल का सुराग तक नहीं लगा. अब एसएसपी ने जांच के आधार पर तीन संदिग्धों के स्केच बनवाकर जारी किए हैं.
जिन महिलाओं को हत्यारे या हत्यारों ने शिकार बनाया, वे खेत में काम कर रही थीं या फिर खेतों से होकर लौट रही थीं. इन महिलाओं की उम्र 45-65 आयु वर्ग के बीच थी. सिलसिलेवार हुई महिलाओं की हत्या पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई है. इनमें से कुछ खुलासे करके पुलिस आरोपियों को जेल भेज चुकी है. बावजूद इसके एक ही तरीके से साड़ी या चुनरी से गला कसकर महिलाओं की हत्या का सिलसिला थमा नहीं. पुलिस की गांवों में ज्यादा सक्रियता से कुछ समय के लिए इस पर विराम जरूर लग जाता है.
उपरोक्त स्केैचों की पहचान करने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा। स्कैचों की सूचना निम्नलिखित फोन नम्बरों पर कॉल के माध्यम से दी जा सकती है।
इन फोन नंबर्स पर दे सकते हैं जानकारी
पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, बरेली- मो0नं0 9454402429, 9258256969
क्षेत्राधिकारी मीरगंज-मो0नं0 9454401327
थानाध्यक्ष शाही-मो0नं0 9454403101, 9258256965
इन 10 महिलाओं की हुई है हत्या
5 जून को शाही गांव के कलावती की हत्या
19 जून को शाही रोड किनारे धनवती का शव मिला
30 जून को शाही के आनंदपुर में प्रेमवती का शव मिला
22 जून को खजुरिया गांव में कुसुमा का शव मिला
23 अगस्त को ज्वालापुर के गांव में वीरवती का अर्धनग्न शव मिला
31 अक्टूबर को लखीमपुर में 60 साल की महिला की हत्या की गई
20 नवंबर को खरसैनी गांव में 60 साल की दुलारों देवी की हत्या हुई
26 नवंबर को जगदीशपुर में 55 साल की उर्मिला की हत्या हुई थी