Date: 10/12/2024, Time:

प्रयागराज महाकुंभ में सेल्फी और रील बनाने पर लगा प्रतिबंध, उल्लंघन करने पर जब्त होगा मोबाइल

0

प्रयागराज 06 नवंबर। दिव्य, भव्य और सुरक्षित महाकुंभ के दौरान इंटरनेट मीडिया के लिए रील बनाने व सेल्फी लेने पर प्रतिबंध रहेगा। भीड़ और यातायात प्रबंधन के दृष्टिगत यह कदम उठाया गया। रील बनाने वालों पर मेला क्षेत्र में तैनात पुलिस व सुरक्षाकर्मियों की सतर्क नजर रहेगी। वहीं नौ रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए चेहरा पहचानने वाले यानी फेस रिकग्निशन कैमरे लगाए जाएंगे।

उल्लंघन करने वालों का मोबाइल जब्त करते हुए नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी। पुलिस की इस सख्ती से यूट्यूबर, डिजिटल क्रियेटर, रील बनाने और सेल्फी लेने के शौकीन युवाओं को झटका लग सकता है, लेकिन महाकुंभ में श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए जरूरी माना गया है।

अगले साल की शुरुआत में होने वाले महाकुंभ के लिए प्रयागराज में ट्रेन से करीब 10 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है। ऐसे में दिव्य और भव्य के साथ सुरक्षित महाकुंभ बनाने के लिए योगी सरकार ने हाईटेक टेक्नोलॉजी का सहारा लिया जा रहा है। जिसके तहत प्रयागराज के नौ रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए चेहरा पहचानने वाले यानी फेस रिकग्निशन कैमरे लगाए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार की घोषणा के अनुसार पहली बार सीसीटीवी सिस्टम के साथ फेस रिकग्निशन (एफआर) कैमरे खास तौर पर महाकुंभ के लिए लगाए जाएंगे। इन एआई-संचालित कैमरों का उद्देश्य संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना और संभावित उपद्रवियों की पहचान करना है।

प्रयागराज रेलवे डिवीजन के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों पर करीब 650 सीसीटीवी और 100 फेस रिकग्निशन कैमरे लगाए जाएंगे। निगरानी के तहत जिले के सभी नौ स्टेशनों के रूट, शेल्टर और प्लेटफॉर्म को कवर किया जाएगा। यह पहल महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए सुरक्षित अनुभव सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक सुरक्षा योजना का हिस्सा है। जानिए क्या है FR कैमरों की खासियत? उन्होंने आगे कहा, “ये एफआर कैमरे चेहरों को पहचानने के लिए एआई तकनीक का उपयोग करते हैं, जिससे भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी संदिग्धों की पहचान करने में मदद मिलती है।” उन्होंने कहा कि इस दृष्टिकोण से संदिग्ध गतिविधियों या संभावित भगदड़ की स्थिति को बढ़ने से पहले नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सुरक्षा व्यवस्था दिसंबर के अंत तक लागू हो जाएगी, और महाकुंभ के शुरू होने से काफी पहले जनवरी तक सभी उपकरण चालू हो जाएंगे। बता दें कि महाकुंभ 14 जनवरी से 26 फरवरी तक होने वाला है।

Share.

Leave A Reply