Date: 10/02/2025, Time:

यूपी के गाजियाबाद समेत कई जिलों में कक्षा आठवीं तक बंद रहेंगे स्कूल

0

लखनऊ 15 जनवरी। बारिश और ठंड के चलते मौसम विभाग ने कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में ठंड को देखते हुए तीन जिलों में आठवीं तक के स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं।
बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि विद्यालय समय पर खुलें और बंद हों। स्कूलों का समय सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक है। वहीं ऐसे जिले जहां पर ज्यादा ठंड पड़ रही है, वहां मौसम के अनुसार स्थानीय स्तर पर विद्यालय बंद करने का निर्णय जिलाधिकारी करेंगे।

बरेली जिले में पड़ रही भीषण ठंड को ध्यान में रखते हुए डीएम रविंद्र कुमार ने कक्षा एक से आठ तक के सभी सरकारी, निजी, परिषदीय स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। इसके साथ ही, जिले के सभी स्कूलों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा गया है, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।

बदायूं में 17 जनवरी को खुलेंगे स्कूल
बदायूं में डीएम निधि श्रीवास्तव के आदेश पर बीएसए वीरेंद्र पाल सिंह ने जिले के स्कूलों में अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक, कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों में दो दिन छुट्टी रहेगी। यानी 15 और 16 जनवरी को कक्षा आठ तक के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।

शाहजहांपुर में बंद रहेंगे स्कूल
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने शाहजहांपुर में 8 तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। स्कूल 15 और 16 जनवरी को बंद रहेंगे और 17 जनवरी को खुलेंगे। वहीं, कक्षा नौ से 12वीं तक की कक्षाएं को ऑनलाइन चलाने या सुबह 10 चलाने को कहा गया है।

गाजियाबाद में 18 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
गाजियाबाद में ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिले के सभी स्कूल 15,16,17 और 18 जनवरी को बंद रहेंगे। यह आदेश सिर्फ कक्षा 8 तक की कक्षाओं के लिए सीमित है।

गोरखपुर में 15 जनवरी को अवकाश
गोरखपुर में प्रशासन ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया है। यह आदेश प्राइवेट और सरकारी दोनों स्कूलों के लिए है। अब 16 जनवरी को स्कूल अपने समय के मुताबिक खुलेंगे।

मुरादाबाद में स्कूलों में अवकाश
मुरादाबाद जिले में प्रशासन ने ठंड को कोहरे को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूलों में छुट्टियों को आगे बढ़ा दिया है। आदेश के मुताबिक, जिले के 8वीं तक के विद्यालय 17 जनवरी को खुलेंगे।

बहजोई में भी कक्षा आठ तक के स्कूल बंद
बहजोई में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ने जानकारी दी कि जिलाधिकारी के निर्देश पर शीतलहर के कारण छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 15 और 16 जनवरी को नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।

यह आदेश परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आइसीएसई बोर्ड और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों पर लागू होगा। इस कदम से ठंड के मौसम में बच्चों को राहत मिलेगी। प्रशासन ने विद्यालय प्रबंधन को निर्देश का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

Share.

Leave A Reply