मुंबई 06 अगस्त। अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ जल्द फ्लोर पर आने वाली है, पर इस फिल्म की कास्ट को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। जिसे सुनकर फैंस काफी उदास हो सकते हैं। खबर है कि फिल्म की कास्ट से संजय दत्त को बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह भोजपुरी के फेमस एक्टर को मिल गई है। इसके पीछे संजय दत्त का अतीत बताया जा रहा है। जो सालों पहले हुआ उसका खामियाजा उन्हें आज तक भुगतना पड़ रहा है। आइये जानते हैं आखिर क्या वजह है जो संजय दत्त के साथ ऐसा हुआ है.
साल 2012 में संजय दत्त और अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार’ आई थी। ये फिल्म उस समय ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसमें संजय दत्त और अजय देवगन का शानदार एक्शन दिखाया गया था जो दर्शकों को काफी पसंद आया था। अब लगभग 14 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल आ रहा है, पहले इस फिल्म पार्ट 2 के लिए संजय दत्त को कंफर्म कर लिया गया था, पर अब मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, संजय दत्त को फिल्म से बाहर कर दिया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि संजय दत्त को फिल्म की शूटिंग के लिए यूके जाना था और संजय दत्त का यूके का वीजा रिजेक्ट कर दिया गया है। क्योंकि साल 1993 में हुए मुंबई ब्लास्ट में संजय दत्त का नाम आया था और उसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। जिस वजह से यूके सरकार ने संजय दत्त का वीजा रिजेक्ट कर दिया है।
‘सन ऑफ सरदार 2’ की टीम को जब पता चला कि एक्टर का वीजा रिजेक्ट हो गया है तो उनकी जगह भोजपुरी एक्ट्रेस रवि किशन को फिल्म में ले लिया गया है। वहीं, यह भी सामने आ रहा था कि संजय दत्त की अगली फिल्म हाउसफुल 5 की शूटिंग भी यूके में होनी हैं को उन्हें उस फिल्म से भी हाथ धोना पड़ेगा। अब ऐसा नहीं हैं क्योंकि फिल्म के डायरेक्टर ने फैसला किया है कि संजय दत्त के अलावा सभी स्टार्स की शूटिंग बाहर होगी और संजय दत्त का हिस्सा मुंबई में ही फिल्माया जाएगा।