Date: 20/09/2024, Time:

रीता बहुगुणा हुई बाहर डिंपल को चुनौती देंगे भाजपा के जयवीर

0

लखनऊए । भाजपा ने गत दिवस प्रत्याशियों की 10वीं सूची जारी की । सूची में यूपी की सातए बंगाल की एक और चंडीगढ़ सीट शामिल है।

मैनपुरी सीट पर डिंपल यादव के सामने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह मैदान में आ गए है  जबकि गाजीपुर सीट पर जम्मू के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के करीबी पारसनाथ राय को उतारा गया है । वहीं प्रयागराज से रीता बहुगुणा जोशी बलिया से वीरेंद्र सिंह मस्त और फूलपुर सीट से मौजूदा सांसद केशरी देवी पटेल का टिकट काट दिया है। प्रयागराज से पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठीए बलिया से राज्यसभा सांसद व पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर और फूलपुर सीट पर इसी क्षेत्र से विधायक प्रवीण पटेल को टिकट दिया है। कौशांबी से विनोद सोनकर व मछलीशहर से बीपी सरोज फिर टिकट पाने में सफल रहे हैं। किरण खेर की जगह संजय टंडन को चंडीगढ़ से प्रत्याशी बनाया गया है।

Share.

Leave A Reply