asd धोखाधड़ी मामले में इंडियन बैंक के नौ अधिकारियों पर रिपोर्ट दर्ज – tazzakhabar.com
Date: 14/03/2025, Time:

धोखाधड़ी मामले में इंडियन बैंक के नौ अधिकारियों पर रिपोर्ट दर्ज

0

गाजियाबाद 21 मई। गाजियाबाद निवासी महिला अनिता ने इंडियन बैंक के नौ अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि अधिकारियों ने धोखाधड़ी से उनसे दूसरे के ऋण की अदायगी कराई है
गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-5 निवासी अनिता शर्मा पत्नी दुर्गा शर्मा ने एसएसपी से मामले की शिकायत की थी। इसमें बताया कि उनका माल रोड स्थित इलाहाबाद बैंक (वर्तमान में इंडियन बँक) में खाता है। वर्ष 2010 में उन्होंने बैंक से हाउसिंग लोन लिया था। इसी बैंक में उनके पति की फर्म केके ऑटो का सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट स्कीम (सीजीटीएमएसई) के तहत खाता है। पति ने व्यापार के लिए अतिरिक्त धन की जरूरत पड़ने पर बैंक के तत्कालीन एजीएम पीके मंडल से बात की थी। एजीएम ने सलाह दी कि आपकी पत्नी की अस्थायी गांरटी पर ऋण मिल जाएगा।

एजीएम ने अनिता को समझाया कि ऋण चुकता होने पर यह गारंटी स्वतः समाप्त हो जाएगी। पति की फर्म की लोन अदायगी के बाद वह कागजात लेने बैंक गई तो तत्कालीन मैनेजर ने बताया कि बैंक कागजात वापस नहीं करता और न ही कोई दुरुपयोग करता है। इसके बाद वह बैंक से आ गई। महिला के मुताबिक बीमारी की वजह से उनका हाउसिंग लोन एकाउंट 2019 में एनपीए हो गया। उन्होंने ओटीएस के तहत ऋण अदायगी कराने को कहा।

इस पर बताया गया कि जब तक केके ऑटो का ऋण चुकता नहीं होगा, मकान के कागजात नहीं मिलेंगे। पूरा पैसा न देने पर मकान नीलाम कर दिया जाएगा। इस पर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि केके ऑटो के अस्थायी ऋण की गारंटी के अलावा कोई और गारंटी नहीं ली थी। इसके बाद भी कब्जे की कार्रवाई बैंक की ओर से शुरू कर दी गई। इसके चलते उन्हें केके ऑटो का लोन भी चुकाना पड़ा। इसके बाद उन्होंने आरटीआई के तहत सूचना मांगी तो पता चला कि अधिकारियों ने कागजातों में हेराफेरी कर उनसे दूसरे के लोन की अदायगी कराई। उनकी शिकायत पर तत्कालीन चीफ मैनेजर रामलाल शर्मा, ब्रांच हेड अशोक नारंग, क्लर्क गुरमीत सिंह, शालिनी गुप्ता, सुनील गुप्ता, विजेंद्र, राजीव नारायण शर्मा, उमेश भारद्वाज, स्वाति गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680