Date: 10/02/2025, Time:

राकेश रोशन के पास ऋतिक की कृष 4 के लिए नहीं है ज्यादा बजट, बोले- इतने पैसे होते नहीं…

0

मुंबई 04 फरवरी। ऋतिक रोशन की ‘कोई मिल गया-कृष’ बॉलीवुड की सबसे सुपरहिट फ्रेंचाइज में से है। लेकिन 2013 में ‘कृष 3’ के रिलीज के करीब 12 साल बाद, अभी तक ‘कृष 4’ को लेकर सिर्फ खबरें ही आ रही हैं। फिल्‍म की स्‍क्र‍िप्‍ट पर काम होने के बावजूद यह फ्लोर पर नहीं आई है। हालांकि, पिछले दिनों यह भी चर्चा थी कि 2025 की गर्मियों में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। एक ओर जहां ऋतिक के फैंस अपने ‘सुपरहीरो’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं इसके निर्माता राकेश रोशन ने अब चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

Gaana के साथ इंटरव्यू में राकेश रोशन ने कहा, ‘काफी साल से इंतजार कर रहे हैं लेकिन मेरी बजटिंग नहीं हो रही है. पिक्चर का स्केल बड़ा है. स्केल छोटा करता हूं तो एक आम पिक्चर लगती है. वो दुनिया छोटी हो जाती है. आज कल जो बच्चे हैं वो सुपरहीरोज की पिक्चर्स इतनी देख चुके हैं कि उन्हें थोड़ा सा भी कुछ फॉल्ट नजर आएगा तो आलोचना करेंगे.’

आगे उन्होंने कहा, ‘हम इसे लेकर बहुत सावधानी बरत रहे हैं. और हम उस पैमाने (Marvel, DC) की पिक्चर बना नहीं सकते हैं. इतने पैसे होते नहीं हैं हमारे पास. हमारा बजट हमें परमिशन नहीं देता है. हमें कहानी पर ज्यादा फोकस करना पड़ता है. हालांकि, बड़े बड़े सीक्वेंस होंगे पिक्चर में पर अगर 10 नहीं होंगे तो 2 या 3 होंगे.’

ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा स्‍टारर ‘कोई… मिल गया’ साल 2003 में रिलीज हुई थी। इसमें ऋतिक ने रोहित मेहरा का किरदार निभाया था। फिर 2006 में ‘कृष’ रिलीज हुई, जहां ऋतिक ने रोहित मेहरा और कृष्णा मेहरा उर्फ कृष का डबल रोल किया। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा भी थीं। यहीं से इस फ्रेंचाइज की शुरुआत हुई। फिर 2013 में ‘कृष 3’ रिलीज हुई। इसमें कंगना रनौत और विवेक ओबेरॉय भी थे। ये तीनों ही फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर ब्‍लॉकबस्‍टर रही हैं।

Share.

Leave A Reply