Date: 26/07/2024, Time:

दिल्ली-एनसीआर समेत 5 राज्यों में बारिश का अलर्ट

0

नई दिल्ली 09 जनवरी। देशभर में हाड़ कंपाने वाली ठंड का कहर जारी है। शीत लहर के चलते लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। इस बीच मौसम विज्ञान विभाग ने आज देश के 3 राज्यों समेत कई इलाकों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। ओलावृष्टि भी हो सकती है, जिससे तापमान गिरेगा और ठिठुरन लोगों को परेशान कर सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र में हल्की से तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा गुजरात के पूर्वी क्षेत्रों, पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में भी बारिश होने की संभावना है। ओलावृष्टि और छिटपुट तूफान आने की संभावना भी जताई गई है।

मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि उत्तर भारत में घना कोहरा ठंड बढ़ाएगा। दिल्ली-एनसीआर समेत जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में लोगों को कोल्ड वेव परेशान कर सकती है। उत्तर भारत में अगले 5 दिन शीत लहर और कोहरे का असर कम होने के आसार नहीं हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही घरों में रहने और सर्दी से बचाव करने को भी कहा है, क्योंकि मौसमी बीमारियां फैलने का खतरा है। दिल्ली में स्मॉग के चलते लोगों को सांस लेने में परेशानी हो सकती है। ऐसे में लोगों से अपील है कि वे घरों में रहे। बहुत ज्यादा जरूरी हो बाहर निकलना तो मास्क पहनकर ही जाएं।

मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश भी हो सकती है, जिससे तापमान और गिरेगा, क्योंकि इस इलाके में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ठंड के कारण फ्लाइटें और ट्रेनें अपने टाइमटेबल से देरी से चल रही है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई गई है। हिमाचल प्रदेश में ऊना, सुंदरनगर, सोलन, कुल्लू, सिस्सु आदि शहरों में पारा माइनस में चल रहा है। जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में भी पारा माइनस में है। पंजाब और चंडीगढ़ में सोमवार को हल्की धूप खिली, लेकिन सर्द हवाओं ने परेशान किया।

Share.

Leave A Reply