अपनी लापरवाही और समय से न्यायालय के आदेश का पालन ना करने के मामले में मेरठ जेल मेें बंद सपा के शहर विधायक रफीक अंसारी अभी जेल में ही हैं। कब जमानत होगी और बाहर आएंगे यह तो समय ही बताएगा लेकिन क्योंकि वो जनप्रतिनिधि हैं और शहर विधानसभा क्षेत्र के लाखों लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं और सरकार सभी को स्वास्थ्य सेवाएं और सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध नजर आती है इसलिए सर्वाइकल के चलते जेल के बाथरूम में गिरकर चोटिल हुए विधायक रफीक अंसारी को आखिर चिकित्साा सुविधा प्राप्त करने हेतु बीते गुरूवार को कोर्ट में दाखिल क्यों करनी पड़ी अर्जी। मेरा मानना है कि जनप्रतिनिधियों को मिलने वाली चिकित्सा सुविधा रफीक अंसारी को समय से मिलनी चाहिए। क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता और उनकी चोट बढ़ती है तो कई समस्याएं और खड़ी हो सकती है इसलिए कोर्ट की ओर से जेल मेनुअल के हिसाब से जांच कर उन्हें स्वास्थ्य व अन्य सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएं क्योंकि रफीक अंसारी कई बार पार्षद और दो बार से विधायक हैं। अगर कोर्ट में समय से पेश ना होने के अलावा उन पर कहीं कोई गंभीर आरोप भी शायद सुनाई नहीं दिए हैं। सरकार की गरिमा और निष्पक्षता को लेकर रफीक अंसारी को जेल में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। वह कोई अपराधी नहीं हैं। सम्मानित प्रतिनिधि हैं और उनके क्षेत्र के लोग उन्हें मानते भी हैं इसलिए वह दूसरी बार विधायक बने।
(प्रस्तुतिः संपादक रवि कुमार बिश्नोई दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)
रफीक अंसारी को जनप्रतिनिधियों को मिलने वाली सभी सुविधाएं मिलें जेल में
0
Share.