नई दिल्ली 23 नवंबर। वायनाड उपचुनाव में करीब 4 लाख वोटों की बढ़त के साथ प्रियंका गांधी ने अपने भाई राहुल गांधी की जीत के अंतर को पीछे छोड़ दिया है. 2024 के लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी ने 3,64,422 के अंतर से जीत हासिल की थी. राहुल गांधी को तब 6,47,445 वोट हासिल करके भारी जीत हासिल हुई थी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपने चुनावी पदार्पण में अपने भाई राहुल गांधी से बहुत आगे निकल गई हैं. उन्होंने केरल के वायनाड उपचुनाव में 4 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की. इसके बाद प्रियंका गांधी ने वायनाड की जनता को इस जीत पर बधाई दी.
प्रियंका गांधी ने एक्स पर कहा कि ‘आपने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं आपका बहुत आभारी हूं. मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि समय के साथ, आपको वास्तव में यह महसूस हो कि यह जीत आपकी जीत है और जिस शख्स को आपने अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना है, वह आपकी उम्मीदों और सपनों को समझता है और आपके लिए लड़ता है. मैं संसद में आपकी आवाज बनने के लिए उत्सुक हूं.’
प्रियंका गांधी ने लिखा, मुझे यह सम्मान देने के लिए और जिस तरह से आपने मुझे अपार प्यार दिया है, उसके लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा, यूडीएफ में मेरे सहकर्मी, केरल के नेता, कार्यकर्ता, स्वयंसेवक और मेरे कार्यालय के सहयोगी, जिन्होंने इस अभियान में अविश्वसनीय रूप से कड़ी मेहनत की, दिन में 12 घंटे (बिना भोजन, बिना आराम) लगातार काम किया और जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया, उन सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद.
प्रियंका गांधी ने अपने परिवार का भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, मेरी मां, रॉबर्ट और मेरे दो बच्चे- रेहान और मिराया…आपने मुझे जो प्यार और साहस दिया है, उसके लिए आप सभी का आभार है. उन्होंने कहा, मेरे भाई राहुल, तुम उन बहुत बहादुर हो… मुझे रास्ता दिखाने और हमेशा मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद!
4 लाख से अधिक मतों से बनाई बढ़त
निर्वाचन आयोग की ओर से ताजा आंकड़ों के मुताबिक प्रियंका गांधी 622338 मत हासिल हुए हैं जबकि दूसरे नंबर पर रहे लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के सत्यन मोकेरी को 211407 वोट हासिल हुए हैं. प्रियंका ने अभी तक 410931 वोटों की बढ़त बना ली है. चुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार नव्या हरिदास तीसरे नंबर पर हैं और उन्हें अभी तक 109939 वोट हासिल हुए हैं.