asd नवरात्र से लेकर छठ पूजा तक अलर्ट रहे पुलिस, न हो कोई अप्रिय घटना, सीएम योगी ने दिए निर्देश – tazzakhabar.com
Date: 28/03/2025, Time:

नवरात्र से लेकर छठ पूजा तक अलर्ट रहे पुलिस, न हो कोई अप्रिय घटना, सीएम योगी ने दिए निर्देश

0

लखनऊ 02 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आगामी त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन को 24×7 अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि नवरात्र से लेकर छठ तक का त्योहारी सीजन उल्लास और उमंग का समय है, लेकिन इसके साथ ही सभी को मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई अप्रिय घटना न हो.

मुख्यमंत्री ने बीते वर्षों के अनुभवों से सबक लेते हुए इस बार एक ठोस कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने विशेष रूप से पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने पर जोर दिया, ताकि लोग त्योहारों को शांति और सुरक्षा के माहौल में मना सकें.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अपने आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से डीएम व पुलिस कप्तानों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अगले दो दिन में सभी दुर्गा पूजा कमेटियों से थाना, सर्किल और जिला स्तर पर संवाद करने के निर्देश दिए। कहा, सड़क खोद कर पंडाल न बने, न ही यातायात बाधित होने पाए। प्रतिमा की ऊंचाई ज्यादा न हो, इसका ध्यान रखें। पूजा कमेटियों से सुनिश्चित कराएं कि उनके परिसर में ऐसा कोई काम नहीं होगा जिससे किसी की आस्था आहत हो। फूहड़ अथवा कानफोड़ू गीत-संगीत व नृत्य नहीं होना चाहिए। प्रतिमा विसर्जन का रूट पहले से तय करें। रास्ते में कहीं हाइटेंशन लाइन न हो। पंडालों में अग्निसुरक्षा के भी पर्याप्त इंतजाम हों।

सीएम ने कहा कि शारदीय नवरात्र में सभी देवी स्थानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। इसे देखते हुए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करें। त्योहारों के दौरान ग्रामीण रूट पर बसों को बढ़ाएं। पुलिस, बस ड्राइवर और कंडक्टर यात्रियों से अच्छा व्यवहार करें। डग्गामार, खस्ताहाल बसों का उपयोग किसी हाल में न हो। दीपावली पर पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निशुल्क रसोई गैस सिलिंडर देने की व्यवस्था करें।

सीएम ने कहा कि रेलवे ट्रैक पर गैस सिलिंडर, पत्थर रखने जैसी घटनाएं हो रही हैं। इसमें साजिश की आशंका है। कुछ स्थानों पर ट्रेनों पर पत्थरबाजी भी हुई है। रेलवे के साथ मिलकर इंटेलिजेंस बेहतर बनाएं। ग्राम चौकीदारों के तंत्र को और सक्रिय करें। खुले में मांस की बिक्री अथवा अवैध स्लॉटर हाउस का संचालन न हो। धार्मिक स्थलों के आसपास मांस, मदिरा की दुकानें न हों। अवैध शराब, खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान जारी रखें। गरीबों, धात्री महिलाओं और कुपोषित बच्चों को सरकारी राशन तथा पौष्टिक आहार जरूर मिले। राशन माफिया को पनपने न दें।
सीएम ने कहा कि महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को समर्पित मिशन शक्ति का पांचवां चरण शुरू होने जा रहा है। अभियान के तहत ग्राम सचिवालयों पर महिला बीट अधिकारी, आशा, एएनएम, बीसी सखी, पंचायत सचिव महिलाओं को योजनाओं की जानकारी दें।

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680