Date: 10/12/2024, Time:

यूपीपीएसपी के बाहर परीक्षा तारीख का विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां

0

प्रयागराज 11 नवंबर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएसपी) द्वारा पीसीएस प्री और आरओ-एआरओ की परीक्षा अलग-अलग तिथियों पर कराने के निर्णय के विरोध में अभ्यर्थियों ने लोक सेवा आयोग का घेराव करने के लिए हजारों की संख्या में छात्र कार्यालय पहुंचे। अभ्यर्थियों की भारी भीड़ को देखते हुए यूपीपीएससी दफ्तर के बाहर प्रशासन ने भारी फोर्स तैनात कर दी। लेकिन अभ्यर्थी दफ्तर जाने की जिद पर अड़े रहे। इस दौरान पुलिसकर्मियों और प्रतियोगी छात्रों की जमकर नोकझोंक हुई।
प्रशासन ने आयोग की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया। आयोग की तरफ बढ़ रहे छात्रों की भीड़ की पुलिस ने खदेड़ दिया। भारी हंगामे को देखते हुए पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज भी किया। उसके बावजूद भी नाराज प्रतियोगी छात्र अपनी मांग को लेकर धरने पर डटे रहे।

वहीं इस पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बीजेपी को युवा विरोधी करार देते हुए विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया और इसकी निंदा की. उन्होंने दावा किया, “लोक सेवा आयोग में धांधली को रोकने के लिए अभ्यर्थियों ने मांग बुलंद की तो भ्रष्ट भाजपा सरकार हिंसक हो उठी. हम फिर दोहराते हैं: नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं.”

अखिलेश यादव ने लिखा, ‘अब हर हाथ में तिरंगा लहराएगा! भाजपा का ज़ुल्म सहा न जाएगा! युवा विरोधी भाजपा का छात्राओं और छात्रों पर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय कृत्य है. हम युवाओं के साथ हैं! इलाहाबाद में UPPSC में धांधली को रोकने के लिए अभ्यर्थियों ने जब अपनी माँग बुलंद की तो भ्रष्ट भाजपा सरकार हिंसक हो उठी. हम फिर दोहराते हैं: नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं. जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी!’

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के आसपास भारी संख्या में तैनात पुलिसकर्मियों ने छात्रों को गेट नंबर दो की तरफ आने से रोका, लेकिन छात्र-छात्राओं की भीड़ धक्का मुक्की करते हुए गेट के पास पहुंची और नारेबाजी शुरू की. पुलिस ने छात्रों को तितर बितर करने के लिए उन्हें खदेड़ा, लेकिन आंदोलनरत छात्र फिर से वहां एकत्रित हो गए.

आयोग ने पिछले मंगलवार को इन परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा की. जहां पीसीएस प्री की परीक्षा के लिए सात और आठ दिसंबर की तिथि घोषित की गई है, वहीं समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ..एआरओ) प्री की परीक्षा के लिए 22 और 23 दिसंबर की तिथि घोषित की गई है.

Share.

Leave A Reply