Date: 16/09/2024, Time:

सफल रहा पीएम का सिंगापुर दौरा, खुशहाली का शुरू होगा दौर

0

एक्ट ईस्ट नीति को बढ़ावा देने के लिए अपनी विदेश यात्रा में देश का मान सम्मान बढ़ाने में प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक सफल रहे पीएम मोदी ने पड़ोसी देश चीन को कड़ा संदेश को देते हुए शांतिपूर्वक ढंग से दक्षिण चीन सागर विवाद को सुलझान की बात कही। अपने सिंगापुर दौरे के दौरान रिश्तों को नया आयाम देते हुए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि वो अपने देश में कई सिंगापुर बनाना चाहते हैं। इसके साथ ही सेमी कंडक्टर सहित कई समझौतों पर वहां के पीएम के साथ हस्ताक्षर किए। इस दौरान खबरांे के अनुसार रिश्तों का नया आयाम दिए जाने का मार्ग खुला क्योंकि सिंगापुर की कंपनियों ने भारत में पांच लाख करोड़ का निवेश किए जाने की बात कही गई। सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वोंग के साथ मुलाकात के दौरान हुई उक्त घोषणाओं से दोनों देशों में दोस्ताना माहौल बढ़ने का मार्ग प्रशस्त हुआ और खुशहाली के दरवाजे खुलेंगे यह बात विश्वास के साथ कही जा सकती है। दूसरी ओर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में कहा कि भारत की प्रतिष्ठा संस्कृत और संस्कृति में ही भारत की आभा है। यहां विश्व की आत्मा बसी है। दुनिया आज शांति सुरक्षा और सौहार्द के लिए भारत की ओर आशा भरी निगाह से देख रही है। इसलिए सुरक्षा सौहार्द्र के लिए काम किया जाएगा। मुख्यमंत्री का संबोधन से भी स्पष्ट होता है कि पीएम मोदी द्वारा जो घोषणाएं की गई उन पर प्रदेश में भी अमल होगा। क्योंकि पीएम के विकसित भारत के संकल्प को भी सभी आत्मसात करेंगे। कुल मिलाकर अभी यही कही जा सकता है। पीएम मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के बीच हुई वार्ता और यहां रहने वाले भारतीयों से पीएम की मुलाकात के चलते भारतीय प्रतिभा को मिलेगा लाभ और इस यात्रा को राजनीतिक सामाजिक भाईचारा और दो देशों के संबंधों में मधुरता का प्रतीक कहा जा सकता है।
(प्रस्तुतिः संपादक रवि कुमार बिश्नोई दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)

Share.

Leave A Reply