देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर बिना किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले युवाओं को राजनीति में शामिल होने का आहवान किया गया था। इस पर जबरदस्त प्रक्रियाएं युवाओं की मिल रही है। पीएम मोदी का कहना है कि बिना किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले युवाओं को विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जैसी भावनाएं लोगों ने दिखाई थी उसे फिर दिखाने की जरूरत है। पीएम का मत और विचार सराहनीय है। इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि मौजूदा परिस्थितियों में नए जोश और सोच के उत्साही युवाओं को आगे आना देशहित में होगा लेकिन पीएम साहब इसके लिए माहौल तैयार हो उस हेतु आपको कुछ कठिन फैसले लेने होंगे क्योंकि जब से केंद्र में भाजपा सरकार आई है जिसका कभी जनसंघ से कोई संबंध नहीं रहा हो वो भी अब गाड़ी पर झंडा लगाकर और कार्ड छपवाकर या अपनी काली कमाई से वीआईपी लोगों के साथ फोटों खिंचाकर अपने आप को भाजपाई सिद्ध करने में लगा है। यह कहने में कोई हर्ज नहीं महसूस हो रहा है कि सरकार जमीन पर कब्जा कर उस पर अवैध निर्माण करने, एनसीआरटीई की नकली किताबे छापने वाले तथा कथित भाजपाई को पार्टी नेता आने अनचाने बढ़ावा दे रहे हैं। ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पैसा और पावर आपस में मिल जाए तो देशहित की सोच रखने वाले आर्थिक रूप से कमजोर और पार्टी में कोई आका न होने के चलते युवा आगे कैसे आएं। आपने स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से आहवान किया जिसकी हर नागरिक सराहना कर रहा है। सही मायने में देखें तो खुशहाल भारत की तरक्की के हाथ और मजबूत हो। पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेग और आपके द्वारा जो हर नागरिक को अच्छा स्वास्थ्य सरल न्याय सस्ती शिक्षा और भयमुक्त वातावरण का अहसास उद्योगों व व्यापार को बढ़ावा देने की सोच है उसके बारे में सभी जानते हैं लेकिन मैं आपकी इस योजना से अत्यंत प्रभावित हूं लेकिन जब तक युवाओं को आगे बढ़ने में उत्पन्न की जाने वाली रूकावटों को दूर नहीं किया जाएग तब तक रामराज्य की स्थापना का सपना एकदम आसानी सेपूरा होने वाला नहीं है। आपकी यह बात सही है कि अपने दादा के पास राजनीतिक विरासत ना होने पर कुछ अरानजतिक पृष्ठभूमि वाले लोग आगे बढ़ते जा रहे हैं। मुझे लगता है कि कुछ युवाओं को आगे लाकर उनका अनुभव नागरिकों की समस्या समाधान में कारगर हो इसके लिए आपकी सोच ने जो आहवान किया है। वो पूरा हो और आपका सपना साकार इसके लिए जरूरी है कि पार्टी और देश के प्रति कुछ ऐसे लोगों की टीम जो आपका हर सपना पूरा कराने में रूचि ले बनाकर गांव गली मोहल्लों में सक्रिय की जाए और हुक्मरानों को यह आदेश हो कि देश और समाजहित में जो आगे आ रहे हैं उनके कार्यों को मजबूती देने के लिए नौजवानों की बात सुनी जाए और उस पर कार्रवाई कर उनका इरादा मजबूत किया जाए तो मैं समझता हूं कि एक साल में एक लाख के स्थान पर दस लाख युवाओं की टोली राजनीति में सक्रिय होकर आपका सपना साकार करती नजर आएगी।
(प्रस्तुतिः संपादक रवि कुमार बिश्नोई दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)
पीएम साहब मौका उपलब्ध कराईए, एक लाख नहीं बिना राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले 10 लाख युवाओं की टीम आपकी भावनाओं को साकार करने हेतु सक्रिय नजर आएगी
0
Share.