Date: 16/09/2024, Time:

पिकअप ने तीन बाइकों को मारी जोरदार टक्कर, 3 लोगों की मौत…चार घायल

0

देवरिया 31 अगस्त। उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां पर एक वैन ने तीन मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। तेज रफ्तार पिकअप वाहन रॉन्ग साइड से आ रहा था। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह हादसा जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र में हुआ। गौरी बाजार थाना प्रभारी डीके मिश्र ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10 बजे एक पिकअप वैन ने तीन मोटरसाइकिल को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। मिश्र के मुताबिक, मृतकों की पहचान रत्नेश (24), राजू (28) और साहिल (17) के रूप में हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और डॉक्टर इनकी हालत स्थिर बता रहे हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि तरकुलवा थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के रहने वाले दिलीप पुत्र विभूति की चाची की तबीयत खराब है। वह गोरखपुर स्थित किसी अस्पताल में भर्ती हैं। दिलीप अपने मित्र साहिल पुत्र समीर के साथ बाइक से भोजन लेकर गोरखपुर जा रहे थे। अभी वह पोखरभिंडा के समीप पहुंचे थे कि अचानक दूसरे लेन में तेज रफ्तार पिकअप आ गई और बाइक में ठोकर मारने के साथ ही पीछे चल रही तीन और बाइक में भी ठोकर मार दिया। जिससे दिलीप, साहिल के साथ ही दूसरे बाइक पर सवार रत्नेश उर्फ गोलू निवासी पोखरभिंडा थाना गौरीबाजार, रत्नेश के जीजा राजू प्रसाद निवासी जंगल ठकुरही थाना कोतवाली रुद्रपुर, रत्नेश यादव निवासी जमुआ थाना उभांव जिला बलिया समेत सात लोग घायल हो गए।

Share.

Leave A Reply