नई दिल्ली 25 जनवरी। पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने मार्केट से अपना चार लाख टन लाल मिर्च पाउडर वापस मांगने का फैसला किया है. दरअसल पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने खाद्य नियामक एफएसएसएआई के निर्देश के बाद बाजार से 4 टन लाल मिर्च पाउडर वापस मंगाया है। भारतीय खाद्य सुरक्षा व मानक प्राधिकरण (FSSAI) की ओर से पतंजलि फूड्स को खाद्य सुरक्षा मानदंडों के अनुरूप न होने के कारण पैक किए गए लाल मिर्च पाउडर के एक विशेष बैच को वापस लेने को कहने के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव अस्थाना ने एक बयान में कहा, “पतंजलि फूड्स ने 4 टन लाल मिर्च पाउडर (200 ग्राम पैक) के छोटे बैच को वापस मंगाया है।” उन्होंने कहा, “उत्पाद के नमूनों की जांच करने पर पाया गया कि उनमें कीटनाशक अवशेषों की अधिकतम स्वीकार्य सीमा नहीं है। एफएसएसएआई ने लाल मिर्च पाउडर सहित विभिन्न खाद्य पदार्थों के लिए कीटनाशक अवशेषों की अधिकतम अवशेष सीमा (एमआरएल) निर्धारित की है।”
अस्थाना ने कहा कि बताए गए नियामक मानदंडों के अनुरूप कंपनी ने अपने वितरण चैनल साझेदारों को सूचित करने के लिए तत्काल कदम उठाए हैं। उत्पाद खरीदने वाले उपभोक्ताओं तक यह सूचना पहुंचाने के लिए कंपनी ने विज्ञापन भी जारी किए हैं।
कंपनी की ओर से अपील की गई है कि ग्राहकों ने इस लाल मिर्च को जहां से खरीदा है, उसे वहां पर लौटा दें और इसके लिए उन्हें पूरे पैसे वापस मिलेंगे. कंपनी का कहना है कि जो लाल मिर्च कंपनी वापस मंगा रही है उसकी मात्रा काफी कम है और उसकी लागत भी काफी कम है. कंपनी अपने एग्री प्रोडक्ट्स की सप्लाई चेन का वैल्यूएशन कर रही है और आने वाले समय में इनकी खरीद के लिए कठोर नियम बनाने जा रही है.
अस्थाना ने कहा, “कंपनी अपने सभी उत्पादों में उच्चतम गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने और आपूर्ति शृंखला से जुड़े नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।”