Date: 16/09/2024, Time:

‘दरी बिछाते रहें और भैया पर जवानी कुर्बान करें’, एसटी हसन का टिकट कटने पर ओवैसी का अखिलेश पर तंज

0

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जहां सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं समाजवादी पार्टी में बड़ा उलटफेर होने से अंदरूनी कलह भी सामने आने लगी है। मुरादाबाद से सपा उम्मीदवार रहे एसटी हसन का टिकट कटवाने से लेकर दूसरे कैंडिडेट को प्रत्याशी घोषित करवाने तक अंदर खाने चल रही नाराजगी खुल कर सामने आ गई है।

इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल- मुस्लिमीन के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले में एंट्री कर दी है। ओवैसी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को लेकर एसटी हसन से कहा कि वो चाहते हैं कि आप उनके लिए दरी बिछाते रहें और ‘भैया पर जवानी क़ुर्बान’ करते रहें।

मुरादाबाद के प्रत्याशी रहे एसटी हसन के बयान पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दे दी है। असदुद्दीन ओवैसी ने एसटी हसन से कहा कि डॉक्टर साहब मैंने आपसे कहा था कि आपके नेता अखिलेश यादव आपको B फॉर्म नहीं देंगे। आपने (एसटी हसन) मेरी बातों पर यक़ीन नहीं किया। लेकिन हमारी गुफ़्तगू के दौरान इम्तियाज़ जलील भी मौजूद थे।

Share.

Leave A Reply