Date: 15/02/2025, Time:

आदेश पर ओवर राइटिंग, पेशकार निलंबित

0

मुजफ्फरनगर 17 जुलाई। उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद् के अध्यक्ष रजनीश दूबे ने चकबंदी वाद के आदेश पर ओवरराइटिंग के मामले में पेशकार बलकोर सिंह को निलंबित कर दिया। उन्होंने एसओसी चकबंदी विजय कुमार से स्पष्टीकरण मांगा और जांच मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद को सौंप दी है।

मंगलवार को कलक्ट्रेट का निरीक्षण और राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा के बाद राजस्व परिषद् के अध्यक्ष ने पत्रकारों को बताया कि चकबंदी का काम संतोषजनक नहीं है, काफी खामियां मिली हैं। एसओसी कार्यालय में एक वाद के आदेश पर ओवर राइटिंग कर आदेश को बदलने का काम किया गया है।

उन्होंने बताया कि ईआरके सेक्शन में शासनादेशों के रख-रखाव की स्थिति खराब मिली है। रिकॉर्ड रूम में फोटो स्टेट मशीन बढ़वाने के निर्देश दिए गए हैं। राजस्व विभाग के बड़े बकाएदारों के नाम रजिस्टर से गायब मिले हैं। उन्होंने नाराजगी जताते हुए डीएम को निर्देश दिए कि बड़े बकाएदारों के नाम रजिस्टर में अंकित कराएं। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि बैंक, बिजली और अन्य राजस्व के बकाएदारों के खिलाफ सख्ती के साथ कार्रवाई करें।

यहां अध्यक्ष द्वारा ग्राम धौलड़ा, तहसील सदर की एक फाइल में कूट रचना पाए जाने पर बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी के पेशकार बलकोर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी विजय कुमार के विरूद्ध आयुक्त सहारनपुर को जांच कर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए।

Share.

Leave A Reply