2024 के लोकसभा चुनाव को देखें तो फिलहाल सबसे ज्यादा तैयारी भाजपा की चल रही है। उसके सहयोगियों की नैया भी इनके काम पर पार लग ही जाएगी। इनके आत्मविश्वास को देखकर तथा विपक्ष की कमजोर तैयारी को देखकर यही कहा जा सकता है। क्योंकि सत्तापक्ष के पास सबकुछ है। लेकिन विपक्ष के पास एक गठबंधन की मजबूती दिखाई दे रही थी जो अब कमजोर हो रही है और इसके जो नेता विधायक पार्टी छोड़कर आरोप लगा रहे हैं उन्हें रोकने का कोई मजबूत इरादा भी इन दलों के नेताओं के पास नजर नहीं आ रहा है। सब एक दूसरे पर आरोप लगाकर सोच रहे हैं कि वो चुनाव जीत जाएंगे मगर मुझे लगता है कि ऐसा किसी भी रूप में संभव नहीं है। विपक्ष की नैया पार लगाने में नागरिकों उद्योगपतियों व्यापारियों के समक्ष जो समस्या उत्पन्न हो रही है। सही प्रकार से विपक्ष के नेता उन्हें उठाकर भी सत्तापक्ष को घेरते नजर नहीं आते है। सरकार सबकुछ सही होने के दावे कर रही है विपक्ष छूटमुट मुददे उठाकर खामोश बना हुआ है। सवाल यह उठता है कि आखिर ऐसे वो कैसे चुनाव जीत सकते है। मेरा मानना राहुल गांधी द्वारा जो भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है उसके साथ ही यूपी में सपा मुखिया अखिलेश यादव को अपनी पार्टी में कार्यकर्ताओं की टीम बनानी चाहिए जो मीडिया के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं का अवलोकन कर आवाज उठाने लगे तो विपक्ष की स्थिति मजबूत हो सकती है वरना हमेशा की तरह नारे बजते रहेंगे आरोप प्रत्यारोप होते रहेंगे सत्ताधारी दल जीतकर सरकार बना लेगा और विपक्ष वाले चुनाव में बेईमानी हुई का रोना रोता रहेंगे। राहुल जी अखिलेज जी अभी भी समय है जागिये और जनता की परेशानियों को जानिये।
किस काम और नाम पर लोकसभा चुनाव जीतने की बात कर रहा है विपक्ष, ना गठबंधन जुड़ पा रहा है ना दल बदल करने से नेता विधायक रूक पा रहे हैं
0
Share.