asd WhatsApp स्टेटस पर अब लंबी ड्यूरेशन वाली वीडियो भी शेयर कर पाएंगे यूजर्स – tazzakhabar.com
Date: 18/04/2025, Time:

WhatsApp स्टेटस पर अब लंबी ड्यूरेशन वाली वीडियो भी शेयर कर पाएंगे यूजर्स

0

नई दिल्ली 16 अप्रैल। क्या आप भी WhatsApp स्टेटस पर वीडियो शेयर करना पसंद करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। जी हां, मेटा जल्द ही अपने इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर मौजूदा वीडियो स्टेटस लिमिट को बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा है। दरअसल जल्द ही यूजर्स स्टेटस में 90 सेकंड तक के स्टेटस वीडियो शेयर कर सकेंगे। बता दें कि इससे पहले प्लेटफॉर्म पर सिर्फ 60 सेकंड तक के वीडियो शेयर करनी की सुविधा थी लेकिन अब इस लिमिट को जल्द ही बढ़ाकर 90 सेकंड कर दिया जाएगा, जिससे कंटेंट को कई पार्ट्स में डिवाइड करके वीडियो शेयर करने की आवश्यकता खत्म हो जाएगी।

इन यूजर्स को मिली सुविधा
बता दें कि अभी के लिए यह सुविधा कुछ बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध है, जो Google Play Store से Android के लिए WhatsApp बीटा के लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करते हैं। WhatsApp को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने बताया है कि ऐसा लग रहा है कि WhatsApp यूजर्स की सुविधा को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से और भी बेहतर स्टेटस अपडेट एक्सपीरियंस ऑफर करने के लिए लिमिट्स को हटा रहा है। Android के लिए लेटेस्ट WhatsApp बीटा 2.25.12.9 अपडेट के रिलीज के बाद अब WhatsApp पर 90 सेकंड तक के वीडियो स्टेटस अपडेट शेयर करने की सुविधा मिल रही है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कदम पिछले साल के अपडेट पर बेस्ड है, जिसमें पहले ही स्टेटस पर शेयर की जाने की वाली वीडियो की लिमिट को 30 सेकंड से बढ़ाकर 1 मिनट कर दिया गया था। पिछले बदलाव की कई यूजर्स ने तारीफ की थी। जिसके बाद अब यूजर्स से मिले पॉजिटिव फीडबैक के बाद व्हाट्सएप ने एक बार फिर लिमिट बढ़ाकर इसे नेक्स्ट लेवल पर पहुंचा दिया है। लंबी लिमिट के साथ, स्टेटस ड्यूरेशन को फिट करने के लिए वीडियो को मैन्युअल रूप से ट्रिम या कट करने की आवश्यकता काफी कम हो गई है।

यही नहीं रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फीचर का रोलआउट धीरे-धीरे किया जा रहा है, इसलिए यह सुविधा अभी भी सभी बीटा टेस्टर्स के लिए एक साथ उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा कंपनी WhatsApp स्टेटस की प्राइवेसी को बेहतर करने के लिए भी एक अपडेट ला रही है। एक हालिया रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जल्द ही आपको स्टेटस पर भी आपको End to End Encryption दिखाई देगा।

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680