asd नोएडा एयरपोर्ट की नई समयसीमा तय, दिसंबर में शुरू होगी उड़ान – tazzakhabar.com
Date: 18/04/2025, Time:

नोएडा एयरपोर्ट की नई समयसीमा तय, दिसंबर में शुरू होगी उड़ान

0

नोएडा, 29 जून। नोएडा एयरपोर्ट से अब विमानों की उड़ान दिसंबर में शुरू होने की उम्मीद है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने गत दिवस एयरपोर्ट के संचालन की नई समयसीमा तय की है। उन्होंने अप्रैल 2025 से उड़ान की घोषणा को खारिज कर दिया। उन्होंने कार्यदायी संस्था से 15 जुलाई तक कैचअप प्लान मांगा है। इसके बाद अगस्त तक बिल्डिंग को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) को एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) उपकरण लगाने के लिए सौंप दिया जाएगा। एएआई का कहना है कि उपकरणों की स्थापना का कार्य सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

एयरपोर्ट के निर्माण में देरी की घोषणा के बाद मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सुबह एयरपोर्ट की साइट का निरीक्षण और समीक्षा बैठक की। एयरपोर्ट के विकासकर्ता ज्यूरिक एयरपोर्ट की एसपीवी और यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (यापल) की ओर से बताया गया कि एयरपोर्ट के विकास के लिए ईपीसी कांट्रैक्टर टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की ओर से एटीसी बिल्डिंग के निर्माण का कार्य जारी है। अगस्त तक इस बिल्डिंग को एएआई को एटीसी उपकरण लगाने के लिए सौंप दिया जाएगा। वहीं, मुख्य सचिव ने कहा कि एयरपोर्ट का विकास माइलस्टोन के अनुसार समय से सितंबर 2024 तक पूर्ण कर लिया जाए और किसी भी स्थिति में दिसंबर तक एयरपोर्ट का कॉमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर दिया जाए। विकासकर्ता सभी विभागों की आवश्यकताओं और नियमों के अनुसार काम करें व समस्या का समाधान सितंबर तक लें। विकासकर्ता और टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड आपस में तय कर 15 जुलाई तक कैचअप प्लान प्रस्तुत करें। इसके अलावा एयरपोर्ट के लिए सीआईएसएफ, सीएनएसएटीएम, सिक्योरिटी और डीजीसीए से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान सभी केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे।

निरीक्षण और बैठक में सीईओ नायल डॉ. अरुणवीर सिंह, जिलाधिकारी मनीष वर्मा, नायल के नोडल ऑफिसर शैलेंद्र भाटिया, यापल की सीईओ क्रिस्टोफ सैल्मन, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर किरन जैन, प्राधिकरण के एसीइओ कपिल सिंह और विपिन जैन उपस्थित रहे। टर्मिनल बिल्डिंग के निरीक्षण के दौरान विकासकर्ता कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि वर्तमान में रनवे और एप्रन पर ई-लाइट का कार्य चल रहा है। रनवे के पास नेविगेशन इक्विपमेंट, ग्लाइड पाथ एंटीना और लोकलाइजर लगाए जा चुके हैं।

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680