Date: 16/09/2024, Time:

फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक घंटे तक ठप रहे नेटवर्क, यूजर्स परेशान

0

नई दिल्ली 06 मार्च। Meta के सर्वर में तकनीकी दिक्कतों के चलते Facebook, Instagram और Threads यूजर्स को काफी परेशानी हुई। भारत समेत दुनियाभर में मेटा यूजर्स के अकाउंट अपने आप ही लॉगआउट होने लगे। इसके बाद यूजर्स को अपने अकाउंट को लॉगइन करने में काफी परेशानी हो रही थी। मेटा की मैसेजिंग सर्विस WhatsApp पर इसका असर देखने को नहीं मिला।

भारतीय समयानुसार फेसबुक 8.52 मिनट पर ठप हुआ। अब इस समस्या को लेकर मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- “हम जानते हैं कि लोगों को हमारी सेवाओं तक पहुँचने में परेशानी हो रही है। हम अभी इस पर काम कर रहे हैं।” लगभग एक घंटा आउटेज रहने के बाद फेसबुक को रिस्टोर किया जा चुका है। इंस्टाग्राम अभी भी डाउन चल रहा है। डाउनडिटेक्टर ने बताया कि करीब 77 प्रतिशत ऐप यूजर्स को दिक्कत हुई। वहीं 21 प्रतिशत वेब यूजर्स ने डाउन रिपोर्ट किया है।

इंस्टाग्राम Down: डाउनडिटेक्टर ने इंस्टाग्राम को लेकर कहा कि ऐप के 72 प्रतिशत यूजर्स को इस दिक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं 20 प्रतिशत यूजर्स को लॉगइन में परेशानी हो रही थी।
ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर.कॉम के अनुसार फेसबुक के बंद होने की 300,000 से अधिक रिपोर्टें थीं, फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड्स पर ये परेशानी देखने को मिली। इसके अलावा मेटा के स्टेटस डैशबोर्ड ने एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग को दिखाया कि व्हाट्सएप बिजनेस के इंटरफेस में भी दिक्कत आ रही थी। हालाँकि व्हाट्सएप और थ्रेड्स के लिए आउटेज बहुत कम था।

Share.

Leave A Reply