मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरूण गोविल जी बीते शनिवार व रविवार को अपने क्षेत्र में रहे और भले ही उन्होंने जिला पंचायत की बैठक जिसमें तीन और सांसद मौजूद रहे वो शामिल ना हुए हो लेकिन उन्होंने यह कहकर कि शहर को साफ करने के लिए सड़क पर झाडू लगाने को भी तैयार हूं कथन स्वागत योग्य है और उनकी भावनाओं का आदर किया जाना चाहिए।
मगर सांसद जी सवाल यह उठता है कि झाड़ू लगाने के लिए सरकारी विभागों के लोग ही काफी है। आप जैसे उच्च पद पर विराजमान संसद सदस्य से लोग झाडू लगवाने की नहीं यह आशा करते हैं कि आप विकास कार्यों मे लापरवाही और भ्रश्टाचार को बढ़ावा देने वालों तथा अपना काम पूरा ना करने वालों और अपराधों और महिलाओं से छेड़छाड़ दुष्कर्म बढ़ती महंगाई आदि को लेकर जो चर्चा है उस पर झाडू लगवाइये जो वर्तमान में आम आदमी के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बन गई है। और क्योंकि पीएम व यूपी के सीएम इस बारे में अपनी राय व्यक्त कर चुके हैं और अफसरों को निर्देश भी दिए जा चुके हैं और उनकी जो बात सुनने को मिलती है उससे यह पता चलता है कि वह चाहते हैं कि देश प्रदेश की जनता खुशहाल रहे और यह काम क्योंकि हर जिले में जाकर नहीं कर सकते इसलिए लोकसभा सदस्य के रूप में मतदाता सोचते हैं कि यह कार्य पीएम की भावनाओं को साकार करने हेतु आप कराएं। जहां तक जनसमस्याओं को लेकर आपके द्वारा दो दिवसीय वार्ता सहयोगी नेताओं और नागरिकों से की गई वो एक अच्छी शुरूआत रही। लेकिन जब तक आप अपने क्षेत्र के गली मोहल्लों में जाकर वहां के निवासियों पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा कर नहीं जानेंगे तब तक आपको अपने मतदाताओं की परेशानी का पूर्ण ज्ञान हो पाना संभव नहीं है। वैसे भी सांसद के रूप मंे आपको सभी जानते है इससे पहले एक कलाकार के रूप में आपकी पहचान बनी हुई है लेकिन आप क्षेत्रों में जाएंगे तो पीएम मोदी की भावनाओं के तहत पुराने जनसंघ और पार्टी नेताओं को सम्मानित भी महसूस करा सकेंगे और उनकी परेशानियों का समाधान कराने में परेशानी नहीं होगी। इसके लिए जब संसद ना चल रही हो तो ज्यादातर समय अपने क्षेत्र में देने की आवश्यकता महत्वपूर्ण होगी। क्योंकि अभी पिछले दिनों सीएम योगी द्वारा 2027 के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए जनता के बीच जाने और उनकी समस्याएं जानने का आहवान जनप्रतिनिधियों से किया जा चुका है। इसलिए मुझे लगता है कि सड़क पर झाडू लगाने की बजाय आप जनता की समस्याओं के समाधान और सरकार की नीतियों के खिलाफ कहंीं कोई कार्य हो रहा है तो उस पर झाडू लगाने का काम करेंगे तो सबका भला होगा और शायद यही आप भी चाहते हैं।
(प्रस्तुतिः संपादक रवि कुमार बिश्नोई दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)
सांसद जी! भ्रष्टाचार अपराध लापरवाही पर लगवाइये झाडू
0
Share.