asd मां की हत्या कर लाश के साथ 6 दिन साथ रहा नाबालिग बेटा, सांइटिस्ट पिता ने बेटे के खिलाफ दर्ज कराया केस

मां की हत्या कर लाश के साथ 6 दिन साथ रहा नाबालिग बेटा, सांइटिस्ट पिता ने बेटे के खिलाफ दर्ज कराया केस

0

गोरखपुर 11 दिसंबर। गोरखपुर में भाभा रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट की पत्नी की मौत के मामले चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। नाबालिग बेटे ने ही वारदात को अंजाम दिया। वजह सिर्फ इतनी थी कि मां ने स्कूल जाने के लिए बेटे को जगा दिया था। गुस्से में उसने मां को धक्का दिया। उनका सिर दीवार से टकरा गया। वह गंभीर रूप से जख्मी हो गईं, लेकिन बेटा उन्हें अस्पताल नहीं ले गया, बल्कि मां को छोड़कर स्कूल चला गया। खून बहने से मां की मौत हो गई। 6 दिन तक मां की लाश के साथ रहा।

6 दिन तक पत्नी से बात न होने पर साइंटिस्ट घर पहुंचे। दरवाजा खुला था और बदबू आ रही है। अंदर गए तो देखा पत्नी की लाश फर्श पर पड़ी थी। बेटे ने पिता-पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। उन्हें बताया कि गिरने की वजह से मां की मौत हुई। मगर जब पोस्टमॉर्टम हुआ तो लाश 6 दिन पुरानी निकली। इसके बाद पुलिस ने नाबालिग से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने जुर्म कबूल कर लिया।

भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र चेन्नई में वैज्ञानिक राममिलन ने पुलिस को बताया कि वह कुशीनगर के रहने वाले हैं. करीब 4 साल पहले पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल धुषण स्थित सुशांत सिटी में जमीन लेकर मकान बनवाया था. उस मकान में उनकी पत्नी अपने नाबालिक बेटे के साथ रहती थी. बेटा मोहित 12वीं में पढ़ता है, जबकि बेटी ऋचा MBBS की पढ़ाई लखनऊ से कर रही है. राममिलन ने पुलिस को आगे बताया कि मैं चेन्नई में रहता हूं. रोज से पत्नी से बात करता हूं. 2 दिसंबर की शाम को उनसे बात हुई और फिर तीन दिसंबर को सुबह भी मेरी बात पत्नी से हुई, लेकिन शाम के समय उनका फोन बंद आ रहा था.

इसके बाद मैंने 6 दिसंबर तक फोन मिलाया लेकिन बात नहीं हो पाई. ऐसे में मैंने अपनी साली ज्ञानती को भेजा तो घर पर ताला बंद था. बेटा मोहल्ले के एक मंदिर पर बैठा हुआ था. उसने जब बेटे से उसकी मां के बारे में पूछा तो उसने कोई सही जवाब नहीं दिया. बताया कि वह बाजार गई हैं. बाद में मेरी साली ने बताया कि कुछ गड़बड़ लग रही है. मैं 8 दिसंबर को फ्लाइट से गोरखपुर आ गया. घर में ताला बंद था, बेटे को ढूंढा और उसके साथ घर आया तो पत्नी फर्श पर गिरी पड़ी थी. उनकी सांस नहीं चल रही थी.

पिता ने बेटे को बताया नादान
बेटे से पूछा तो उसने रोते हुए बताया कि मैं 3 दिसंबर को देर तक सो गया था. दिन में 3:30 बजे जगा तो मम्मी को बुलाया लेकिन वह नहीं आईं तो मैं किचन में गया. वह फर्श पर गिरी पड़ी थी और उनके सिर से खून बह रहा था. मैं डर गया और ताला बंद कर बाहर चला गया. शाम को आया तो उनकी सांस नहीं चल रही थी. इसलिए मैं डर की वजह से बाहर ही रहा. अंदर नहीं आया. मैं किसी को कुछ बता भी नहीं पा रहा था. साइंटिस्ट ने पुलिस को बताया कि मेरा बेटा नादान है, इसलिए वह घबरा गया और उसे सच्चाई पता नहीं है. किसी ने मेरी पत्नी की हत्या कर दी है, गिरने से उनकी मौत नहीं हुई है. मेरा बेटा जब घर से बाहर गया हो तो हो सकता है. उसी समय कोई आया हो और हत्या करके चला गया हो.

घर पर दो जगह पड़ा मिला खून
इसके बाद पुलिस ने घर में लगे तीन सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो कोई आदमी बाहर से आता हुआ नहीं दिखा. पहले बेटे पर हत्या की आशंका जब पुलिस ने जताई तो साइंटिस्ट ने एक सिरे से उसे खारिज कर दिया और कहा कि मेरा बेटा ऐसा नहीं कर सकता. वह अपनी मां से बहुत प्यार करता था. बेटे ने बताया था की मां की मौत 4 दिन पहले हुई है, लेकिन जब शव का पोस्टमार्टम करवाया गया तो रिपोर्ट में आया कि हत्या कम से कम 6 दिन पहले हुई होगी. ऐसे में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. घर को देखा तो किचन में ही नहीं दो जगह और भी खून पड़ा था.

बेटे-पिता से दो घंटे की पूछताछ
पुलिस का कहना था कि अगर किसी की गिरने से मौत होती है तो खून एक ही जगह गिरना चाहिए और इतना ज्यादा खून नहीं होना चाहिए. यहां पर घर में तीन जगह खून मिला है. इसका मतलब हत्या कर शव को घसीटा गया है. पुलिस ने बेटे के कमरे की तलाशी ली तो उसके बेड के नीचे से 500,200 और 100 के बहुत सारे नोट मिले. पुलिस ने साइंटिस्ट और उसके बेटे को पिपराइच थाने में बुलाकर दो घंटे तक पूछताछ की.

बेटे ने ही की मां की हत्या
काफी पूछताछ के बाद बेटे ने सच उगल दिया और कहा कि मां मेरी पढ़ाई को लेकर बहुत चिंता करती थी. उन्होंने मेरे मना करने के बाद भी इंटर में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ सब्जेक्ट दिलवा दिया था. एक दिसंबर को मम्मी स्कूल गई थीं और मेरी शिकायत की थी. स्कूल में प्रिंसिपल ने सबके सामने मुझे काफी डांट फटकार लगाई. दो दिसंबर को स्कूल गया तो दोस्तों ने मेरा काफी मजाक उड़ाया. फिर अगले दिन मैं स्कूल नहीं जाना चाह रहा था. मैं बार-बार मना कर रहा था, लेकिन वह नहीं मान रही थीं. इसी बीच मैंने उन्हें दीवार पर धक्का दे दिया, जिससे उनका सिर फट गया और खून निकलने लगा. उसके बाद मैं मकान में ताला बंद कर घूमने चला गया. वापस आया तो मां की सांस नहीं चल रही थी. उसने आगे बताया कि उसने मां के की अलमारी में रखे पैसे निकाले और उन्हीं से खाना खाया, जब मां के शव से बदबू आने लगी तो अगरबत्ती जलाई. वह रात को अपनी मां के शव के साथ ही सोता था.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680