Date: 15/09/2024, Time:

महानायक अमिताभ बच्चन ने अलीबाग में खरीदा 10 हजार स्क्वॉयर फीट का एक प्लॉट

0

नई दिल्ली 23 अप्रैल। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन करोड़ों की जमीन खरीदकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. कुछ समय पहले उन्होंने अयोध्या में जमीन खरीदी थी. अब अमिताभ बच्चन ने एक और नई जमीन खरीदी है. इस जमीन की कीमत भी करोड़ों में है. ऐसा देखा जा रहा है अमिताभ बच्चन पिछले कुछ समय से नई प्रॉपर्टी खरीदने में खासी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. हालांकि ये जमीनें किस मकसद से खरीदी गई हैं, इसका क्या उपयोग किया जाना है, इसको लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हो सका है. लेकिन कुछ ही समय के भीतर उन्होंने दूसरी बार प्लॉट खरीदा है.

अमिताभ बच्चन ने ये जो दूसरी जमीन खरीदी है, वह मुंबई के निकट अलीबाग के पास है, जो कि सितारों का अड्डा बनता जा रहा है. यह प्लॉट करीब 10 हजार स्क्वॉयर फीट का है. इसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है. जानकारी के मुताबिक अमिताभ बच्चन ने पिछले ही हफ्ते द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा से ये जमीन रजिस्ट्री कराई है.

बता दें कि इससे पहले भी अमिताभ बच्चन ने राम नगरी अयोध्या में भी 10 हजार स्क्वायर फीट जमीन खरीदी थी। फिलहाल अमिताभ बच्चन मुंबई में अपने जलसा बंगले में रहते हैं। इसके अलावा उनका दूसरा बंगला प्रतीक्षा उन्होंने अपनी बेटी श्वेता बच्चन को तोहफे में दे दिया है।

अलीबाग बॉलीवुड अभिनेताओं की पसंदीदा जगह में से एक है और कई बॉलीवुड सेलेब्स ने इस शानदार जगह पर प्रॉपर्टी खरीद रखी है। अमिताभ बच्चन से पहले दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा ने भी वहां इन्वेस्टमेंट किया है। यही नहीं शाह रुख खान का फार्म हाउस भी अलीबाग में मौजूद है।
वर्कफ्रंट की बात करें को बिग बी का Kalki 2898 AD फिल्म से लुक रिवील हो गया है. इस पोस्टर में बिग बी की तीखी निगाहें देखने को मिलीऔर पूरा मुंह कपड़े से ढका नजर आया.

Share.

Leave A Reply