Date: 16/09/2024, Time:

टीएमयू के हॉस्टल में मेडिकल स्टूडेंट का सुसाइड, कमरा नंबर 103 में फंदे पर लटकी मिली लाश

0

मुरादाबाद 04 जुलाई। तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज (टीएमयू) के एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट के छात्र ओशोराज उर्फ बसु ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। वीरवार सुबह उनका शव हॉस्टल के कमरा नंबर 106 में लटका मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंच पड़ताल की। पुलिस साथी छात्रों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे भी चेक कर रही है।

टीएमयू प्रबंधन ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है। गुरुवार को टीएमयू की सूचना पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। इसके बाद नए कानून के तहत फोरेंसिक टीम के आने का इंतजार किया गया।
फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर नमूने लिए और पूरे कमरे की वीडियोग्राफी की। दरवाजा तोड़ने का भी वीडियो साक्ष्य के तौर पर बनाई गई। झारखंड के रांची निवासी ओशोराज ने आत्महत्या क्यों की इसकी पड़ताल की जा रही है।

झारखंड के रांची का रहने वाला ओशो राज चौधरी MBBS कर चुका है। दो साल पहले ओशो ने टीएमयू में पीजी स्टूडेंट (एमडी, एनेस्थीसिया) एडमिशन लिया था। ओशो यूनिवर्सिटी के ब्वॉयज हॉस्टल में ए ब्लॉक के कमरा नंबर 103 में अकेले रहता था। गुरुवार सुबह 8:30 बजे ओशो ने अपने साथी स्टूडेंट का फोन नहीं उठाया तो दोस्त हॉस्टल पहुंचे। देखा तो ओशो का शव पंखे से लटका था। सूचना पर पुलिस पहुंची। कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला।

जानकारी के मुताबिक, ओशो राज अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। ओशो के पिता डॉ. अपूर्व चौधरी झारखंड में सीएमओ थे। उनकी मृत्यु हो चुकी है। ओशो की मां पूनम चौधरी रांची में गर्वमेंट इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल हैं। यूनिवर्सिटी प्रबंधन और पुलिस की ओर से छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। मां समेत परिवार के लोग मुरादाबाद आ रहे हैं।

बताते चले कि इससे पहले एक जुलाई को पैथोलॉजी डिपार्टमेंट की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अदिति मल्होत्रा (31) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। उनका शव टीएमयू के गेस्ट हाउस के कमरे में फर्श पर पड़ा मिला। शव के पास एक चाकू और कुछ दवाइयां पड़ी थीं जबकि दरवाजा अंदर से बंद था।

Share.

Leave A Reply