Date: 16/09/2024, Time:

मार्क जुकरबर्ग ने पत्नी प्रिसीला की मूर्ति बनवाई

0

नई दिल्ली 16 अगस्त। मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने अपने घर के बैकयार्ड (पीछे स्थित जगह) में पत्नी प्रिसिला चान की बड़ी सी प्रतिमा स्थापित की है। जकरबर्ग ने प्रतिमा की फोटो व वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, `पत्नी की मूर्ति बनाने की रोमन परंपरा को वापस ला रहा।’ एक तस्वीर में प्रिसिला अपनी प्रतिमा संग खड़ी दिख रही हैं। जुकरबर्ग की पोस्ट का जवाब देते हुए प्रिसिला ने पूछा, ‘जितनी अधिक मैं उतनी बेहतर?’ वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी जुकरबर्ग के कला के इतने महत्वपूर्ण नमूने को अपनी पत्नी को डेडिकेट करने के विचार से काफी प्रभावित हुए।

मूर्ति डेनियल के सिग्नेचर स्टाइल, वास्तुकला, मूर्तिकला और प्रदर्शन कला के ब्लैंडिंग एलिमेंट को दर्शाती है. यह मूर्ति टिफ़नी ग्रीन पेटिना के साथ अर्शम के कुछ हालिया ब्रांज वर्क से काफी मिलती जुलती है.

इधर, जुकरबर्ग की पोस्ट का जवाब देते हुए प्रिसिला ने पूछा, ‘जितनी अधिक मैं उतनी बेहतर?’ वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी जुकरबर्ग के कला के इतने महत्वपूर्ण नमूने को अपनी पत्नी को डेडिकेट करने के विचार से काफी प्रभावित हुए. एक यूजर ने मजे में कहा, ‘इस पोस्ट के बाद से हर जगह पति कांप रहे हैं.’ दूसरे ने कहा,’लड़कियों, अपने लिए एक ऐसा आदमी ढूंढो जो आपकी मूर्तियां बनाए.’ एक यूजर ने लिखा- ‘ये कितना शानदार है- आपकी पत्नी बिलकुल बिलकुल गोडेस लग रही हैं.’

बता दें कि मार्क जुकरबर्ग और प्रिसिला चान की शादी को 12 साल से अधिक हो गए हैं. वे तीन बेटियों – मैक्सिमा, ऑगस्ट और ऑरेलिया के माता-पिता हैं. इन दोनों का रिश्ता 2003 में तब शुरू हुआ जब वे हार्वर्ड में एक कॉलेज पार्टी में मिले.

Share.

Leave A Reply