asd शख्स ने नाक में डाली माचिस की 68 तीलियां, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड – tazzakhabar.com
Date: 28/03/2025, Time:

शख्स ने नाक में डाली माचिस की 68 तीलियां, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

0

नई दिल्ली 22 फरवरी। आपने कई बार अजीबोगरीब विश्व रिकार्ड के बारे में सुना होगा। वैसे तो आए दुनिया में कुछ-कुछ नया और अनोखा करने का रिकार्ड बनता ही रहता है। इसी क्रम में एक और नया विश्व रिकार्ड बनाया है डेनमार्क के रहने वाले 39 वर्षीय पीटर वॉन टैंगेन बुस्कोव ने। बुस्कोव ने अपनी नाक में 68 माचिस की तीलियां डालने के बाद एक असामान्य गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब हासिल किया है।

डेनमार्क के पीटर वॉन टैंगेन बुस्कोव ने ‘नाक में सबसे अधिक माचिस की तीलियां आयोजित करने” का विश्व रिकॉर्ड बनाया। वह यह रिकॉर्ड रखने वाले पहले ऐसे व्यक्ति हैं और इसे अर्जित करने के लिए उन्हें न्यूनतम 54 अंक प्राप्त करने की आवश्यकता थी। बुस्कोव ने अपने अनुभव को साझा करते हुए जीडब्ल्यूआर को बताया कि आश्चर्य की बात यह है कि इसकी वजह से वास्तव में मुझे कोई चोट नहीं पहुंची। उन्होंने आगे कहा, “मेरी नाक काफी बड़ी है और त्वचा काफी लचीली है। मुझे यकीन है कि इससे बहुत काफी मदद मिली।”

बुस्कोव ने अपने इस रिकार्ड पर कहा कि उनकी नासिका 68 तीलियों के साथ अपनी अधिकतम क्षमता पर थी। वहीं बुस्कोव ने भविष्य में अपने रिकॉर्ड को ब्रेक करने की संभावना से भी इनकार नहीं किया। उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को बताया, “मेरे लिए अपनी क्षमता में वृद्धि के लिए कुछ प्रशिक्षण की आवश्यकता होगी, या फिर शायद जैसे-जैसे मैं बूढ़ा हो जाऊंगा तो मेरी नाक बड़ी हो जाएगी।”
रिकार्ड बनाने वाले बुस्कोव ने कहा कि वह अपना खुद का विश्व रिकॉर्ड बनाकर खुश हैं। उन्होंने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे कभी रिकार्ड बनाने का मौका मिलेगा या फिर मेरे नाम का कोई रिकार्ड भी होगा।

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680