मुंबई 05 अगस्त। कंगना रनौत अपना मुंबई वाला घर बेचने जा रही हैं. कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि कंगना अपना बांद्रा के पाली हिल वाला घर बेचने जा रही हैं. इस घर में ही उनके प्रोडक्शन हाउस- मणिकर्णिका फिल्म्स का ऑफिस भी है. इस साल हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मंडी से जीत हासिल की है. कहा जा रहा है कि पॉलिटिकल करियर के चलते कंगना अपना ज्यादातर समय दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में बिता रही हैं, इसलिए कथित तौर पर कंगना अपना बांद्रा वाला घर बेच रही हैं.
रविवार को इंटरनेट पर ऐसी कई रिपोर्ट्स आईं, जिसमें कहा गया है कि कंगना रनौत यह बंगला 40 करोड़ रुपये में बेचने की तैयारी कर रही हैं। हालांकि, एक्ट्रेस या उनकी टीम की तरफ से इस ओर कोई बयान नहीं आया है। बंगला बेचने की ये रिपोर्ट्स एक यूट्यूब चैनल ‘कोड एस्टेट’ के हवाले से है, जिसने बिना कंगना का नाम लिए दावा किया है कि बांद्रा इलाके में एक प्रोडक्शन हाउस का ऑफिस बिक्री के लिए है।
इस वीडियो में भले ही कंगना का नाम नहीं लिया गया है, लेकिन जो फोटो-वीडियो इस्तेमाल किए गए हैं, वो कंगना रनौत के मणिकर्णिका फिल्म्स के दफ्तर का ही है। ‘कोड एस्टेट’ ने वीडियो में बताया है कि इस प्रॉपर्टी का प्लॉट साइज 285 मीटर है, जबकि बंगले का निर्माण क्षेत्र 3042 स्क्वायर फीट है।
सितंबर 2020 में बीएमसी ने अवैध निर्माण का हवाला देते हुए बांद्रा स्थित कंगना रनौत के ऑफिस-घर के कुछ हिस्सों को तोड़ दिया था. BMC ने आरोप लगाया कि कंगना ने बंगले में अवैध निर्माण करवाया है। 9 सितंबर को बॉम्बे हाई कोर्ट के स्टे ऑर्डर के बाद तोड़फोड़ का काम बीच में ही रोक दिया गया था. कंगना ने बीएमसी के खिलाफ केस दर्ज कराया और बीएमसी से मुआवजे के तौर पर 2 करोड़ रुपये की मांग भी की, लेकिन मई 2023 में अपनी मांग वापस ले ली.