Date: 16/09/2024, Time:

दिवाली से 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज मुफ्त देगी जीओ

0

नई दिल्ली 30 अगस्त। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी के एआई और क्लाउड प्ले खंड को विस्तार देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि रिलायंस जियो के ग्राहकों को 100 जीबी तक मुफ्त क्लाउड स्टोरेज मिलेगा।
जियो ग्राहक इस क्लाउड स्टोरेज में अपने फोटो, वीडियो, दस्तावेज, डिजिटल सामग्री और डेटा को सुरक्षित रूप से स्टोर कर पाएंगे। अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की 47वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) को संबोधित करते हुए कहा कि ‘जियो एआई-क्लाउड वेलकम’ पेशकश को दिवाली के मौके पर जारी किया जाएगा।

जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, जियो फोन कॉल एआई नई सेवा है। इसे फोन कॉल के साथ एआई को एकीकृत करने के लिए बनाया गया है। यह ग्राहकों को कॉल रिकॉर्ड करने, स्टोर करने, ट्रांसक्राइब करने और अनुवाद करने की अनुमति देता है। उन्होंने कहा, सभी डाटा को जियो क्लाउड के जरिये प्रबंधित किया जाता है।

रिलायंस ने कहा, हर शेयर पर एक शेयर बोनस दिया जाएगा। इसके लिए 5 सितंबर को बोर्ड की बैठक होगी। रिलायंस ने तीन वर्षों में 5.28 लाख करोड़ का निवेश किया है। पिछले वर्ष के दौरान कंपनी ने 1.7 लाख लोगों को रोजगार दिया है।

जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, जियो पूरे एआई को कवर करने वाले उपकरणों और प्लेटफॉर्मों का व्यापक सूट विकसित कर रहा है। मुझे उम्मीद है कि रिलायंस समूह के भीतर जियो ब्रेन को बेहतर बनाकर हम एक शक्तिशाली एआई सेवा प्लेटफॉर्म बनाएंगे। हम गुजरात के जामनगर में गीगावाट स्केल एआई तैयार डाटा सेंटर स्थापित करेंगे। हमारा लक्ष्य दुनिया की सबसे सस्ती एआई विकसित करना है।

उन्होंने कहा, यह एक शक्तिशाली और किफायती समाधान लाएगा जहां क्लाउड डेटा स्टोरेज और डेटा-संचालित एआई सेवाएं हर किसी के लिए, हर जगह उपलब्ध होंगी। मुकेश अंबानी ने कहा, “जियो ग्राहकों को 100 जीबी तक का मुफ्त क्लाउड स्टोरेज मिलेगा, जिससे वे अपने सभी फोटो, वीडियो, दस्तावेज, अन्य सभी डिजिटल कंटेंट और डेटा को सुरक्षित तरीके से स्टोर करने के अलावा उन तक पहुंच बना पाएंगे। इससे अधिक स्टोरेज की जरूरत वाले लोगों के लिए भी हमारे पास सबसे किफायती कीमतें होंगी।”

उन्होंने कहा कि जियो के मुताबिक, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) कुछ चुनिंदा लोगों के लिए आरक्षित विलासिता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एआई सेवाएं सभी उपकरणों, न कि केवल महंगे, उच्च-स्तरीय उपकरणों पर ही उपलब्ध होनी चाहिए। इस मौके पर रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, “हमने जेनरेटिव एआई (रचनात्मक कृत्रिम बुद्धिमत्ता) प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर ‘हेलो जियो’ को और भी स्मार्ट बनाया है। भाषा की समझ में सुधार किया गया है और इसे अधिक मानवीय अहसास देने की कोशिश की गई है।

अब, जियो सेट-टॉप बॉक्स पर सामग्री ढूंढना पहले से कहीं ज़्यादा आसान है।” आकाश अंबानी ने इस मौके पर जियोफोनकॉल एआई सेवा भी पेश की, जो उपयोगकर्ताओं को कोई भी कॉल जियो क्लाउड में रिकॉर्ड और स्टोर करने की सुविधा देती है। यह कॉल का सारांश भी दे सकती है और इसे दूसरी भाषा में भी अनुवाद कर सकती है। रिलायंस गुजरात के जामनगर में गीगावाट स्तर के एआई-सक्षम डेटा सेंटर स्थापित करेगी।

Share.

Leave A Reply