Date: 16/09/2024, Time:

जेईई मेन सेशन-2 रिजल्ट : 56 कैंडिडेट्स को मिला 100 पर्सेंटाइल

0

नई दिल्ली 25 अप्रैल। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2024 सेशन-2 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जेईई मेन में शामिल परीक्षार्थी अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं. जेईई मेन 2024 में कुल 9.24 कैंडिडेट शामिल हुए थे. जबकि जेईई मेन 2023 में 8.2 कैंडिडेट शामिल हुए थे.

जेईई मेन में इस साल 56 कैंडिडेट्स को परफेक्ट 100 पर्सेंटाइल स्कोर मिला है. जबकि पिछले साल 13 कैंडिडेट्स ने ही 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया था.जिनमें से दो लड़कियों ने जगह बनाई है, उनके नाम हैं- सान्वी जैन और शायना सिन्हा। Sanvi Jain JEE Topper कर्नाटक की रहने वाली हैं। जबकि Shayna Sinha JEE Topper 2024 दिल्ली की हैं। बाकी पुरुष उम्मीदवार हैं. पिछले साल सिर्फ एक लड़की ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया था. वह कर्नाटक की रिधि कमलेश कुमार थीं.

इस बार, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, जेईई (एडवांस्ड) के लिए कटऑफ 93.23 है. यह साल 023 में 90.77 और 2022 में 88.4 था. 2021 में जेईई एडवांस्ड के लिए कटऑफ 87.9 और 2020 और 2019 में क्रमश: 90.3 और 89.7 था.
तेलंगाना से सबसे अधिक 15 कैंडिडेट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है। इसके बाद महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और राजस्थान हैं. प्रत्येक राज्य से 3-3 कैंडिडेट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है. दिल्ली और हरियाणा से 2-2, और तमिलनाडु व कर्नाटक से 1-1 कैंडिडेट्स के 100 पर्सेंटाइल स्कोर हैं.

बताते चले कि जेईई मेन परीक्षा 4, 5, 6, 8, 9 और 12 अप्रैल को हुई थी, जिसमें लगभग 12.57 लाख छात्रों ने भाग लिया था। एनटीए ने जनवरी और अप्रैल 2024 में दो सत्रों में परीक्षा आयोजित की, दोनों सत्रों में 24 लाख से अधिक पंजीकरण हुए। जेईई मेन 2024 सत्र 1 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच आयोजित किया गया था। जेईई मेन के जनवरी 2024 सेशन में 23 कैंडिडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया था.

Share.

Leave A Reply