Date: 03/10/2024, Time:

जैकी भगनानी और रकुल की वेडिंग का फोटोज आया सामने, गोवा में की थी धूमधाम से शादी

0

नई दिल्ली 23 फरवरी। रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने 21 फरवरी बेहद ही शानदार तरीके से शादी की थी। रकुल और जैकी की शादी को अटेंड करने के लिए वरुण धवन से लेकर शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार तक सितारे गोवा पहुंचे थे।
शादी होने के बाद रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने खुद अपने फैंस के साथ खूबसूरत फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थी। पेस्टल शेड्स के लहंगे में जहां रकुल बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं, तो वहीं जैकी भी क्रीम रंग की शेरवानी में किसी राजा-महाराजा से कम नहीं लग रहे थे।

अब हाल ही में रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी का सेकंड ब्राइडल लुक सामने आया है, जिसमें दोनों एक-दूसरे के साथ ट्विन करते हुए नजर आ रहे हैं। रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी अपने सेकंड लुक में बहुत ही प्यारे लग रहे हैं। आपको बता दें कि दोनों ने दो तरह से शादी की थी। सुबह उन्होंने ‘आनंद कारज सेरेमनी’ की इसके बाद शाम को ‘सिंधी’ रीति-रिवाजो से दोनों की शादी हुई। रकुल प्रीत सिंह का सेकंड ब्राइडल लुक आनंद कारज सेरेमनी की लग रही है।

रकुल प्रीत सिंह ने तरुण तहिलियानी का डिजाइनर लहंगा पहना है, तो वहीं गोल्डन और क्रीम शेरवानी में बेहद ही हैंडसम लग रहे थे। अपने लुक को रकुल ने हैवी गोल्ड ज्वेलरी और कुंदन ब्राइडल ज्वेलरी से बेहद खास बनाया। इस ओवरऑल लुक में रकुल बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। रकुल प्रीत सिंह की शादी के बाद उनके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

भक्षक एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर, जो शादी में शामिल हुई थीं. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें न्यूली मैरिड कपल के साथ वह पोज देते हुए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “मैं कभी भी ऐसे दो लोगों से नहीं मिली, जो एक जैसे हों, बस एक साथ रहने के लिए बने हों. अपने प्रियजनों को आगे के अच्छे जीवन की शुभकामनाएं. रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी, आप दोनों को बहुत प्यार करती हूं. आज का दिन बहुत मैजिकल था.” इसके अलावा एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर जोड़े को बधाई दी।

Share.

Leave A Reply