Date: 27/07/2024, Time:

ISC, ICSE 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

0

नई दिल्ली 06 मई। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, CISCE ने आज ISC (कक्षा 12) और ICSE (कक्षा 10) बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार अपने आईएससी और आईसीएसई परिणाम 2024 को आधिकारिक वेबसाइटों – cisce.org और results.cisce.org पर देख सकते हैं. ICSE और ISC के नतीजे बोर्ड कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किए गएI

CISCE द्वारा घोषित ISC के नतीजों में इस बार 98.19 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस बार 12वीं की परीक्षाओं में 99,901 स्टूडेंट्स सम्मिलित हुए थे और इनमें से 98,088 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं।
इसी प्रकार CISCE की 10वीं यानी ICSE की बोर्ड परीक्षाओं में 99.47 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। इस बार 2,43,617 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था और इनमें से 2,42,328 पास घोषित किए गए हैं।
इस बार ICSE और ISC दोनों ही कक्षाओं में नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारी है। 10वीं में 99.65 फीसदी गर्ल्स और 99.31 फीसदी बॉयज पास हुए हैं। इसी प्रकार 12वीं में 98.92 फीसदी छात्राएं और 97.53 फीसदी छात्र सफल हुए हैं।

आईसीएसई में विदेश में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्कूल 100% पासिंग पर्सेंटेज के साथ इंडोनेशिया, सिंगापुर और दुबई रहे हैं. दुबई और सिंगापुर में पासिंग पर्सेंटेज 100% रहा है.

कक्षा 10 और 12 के परिणाम देखने के लिए, छात्रों को अपनी विशिष्ट आईडी, इंडेक्स नंबर और लॉगिन पेज पर प्रदर्शित कैप्चा कोड का उपयोग करके लॉग इन करना होगा। उम्मीदवारों को यह याद रखना चाहिए कि ICSE और ISC कंपार्टमेंट परीक्षाएं 2024 से बंद कर दी गई हैं। इस बीच, जो लोग परीक्षा के उसी वर्ष में अपने अंक/ग्रेड में सुधार करना चाहते हैं, वे अधिकतम दो विषयों में सुधार परीक्षा दे सकते हैं। सुधार परीक्षा जुलाई 2024 में आयोजित की जाएगी। सुधार परीक्षा का विवरण जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। ICSE कक्षा 10 और ISC कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 2.5 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए।

Share.

Leave A Reply