संभल 14 जनवरी। उत्तर प्रदेश के संभल में सीओ अनुज चौधरी द्वारा धार्मिक कार्यक्रम में वर्दी धारण किए गदा उठाने के मामले में जांच की जा रही है। बताया जा रहा है आजाद अधिकार सेना सीओ के खिलाफ शिकायत की थी। डीआईजी के निर्देश पर सीओ अनुज चौधरी के खिलाफ जांच शुरू करने के निर्देश और नोटिस जारी कर बयान दर्ज कराने को कहा है। वहीं, ASP संभल को जांच अधिकारी बनाया गया है.
बता दें कि 1 जनवरी को कर्नाटक के किष्किंधा से स्वामी गोविंद नंद सरस्वती एक रथ यात्रा लेकर संभल पहुंचे थे. यह रथ यात्रा कल्कि विष्णु मंदिर से शुरू होकर सपा सांसद के इलाके मोहल्ला ख़ग्गू सराय स्थित कार्तिकेय महादेव मंदिर पर पहुंची थी. सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल भी लगाया गया था. जिसमें सीओ अनुज चौधरी के अलावा पुलिस और PAC के जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी. रथ यात्रा की सुरक्षा में तैनात CO अनुज चौधरी की एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था. इस वीडियो में अनुज चौधरी रथ यात्रा के दौरान वर्दी में गदा लेकर आगे चल रहे थे.
वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व IPS एवं आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X हैंडल पर 2 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और DGP को टैग करते हुए लिखा था कि CO संभल अनुज चौधरी लगातार सेवा आचरण नियमावली और वर्दी के नियमों का मखौल उड़ा रहे हैं. इसलिए इस मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाए. वहीं, अब इस मामले में अब शासन स्तर से SP संभल को एक लेटर आया है. SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि इस मामले में संभल ASP उत्तरी श्रीश चंद्र को जांच अधिकारी नामित किया गया है. उन्होंने बताया कि पूरे मामले में CO अनुज चौधरी से रिपोर्ट मांगी गई है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने निकल कर आएंगे, उसी के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. बता दें कि संभल CO अनुज चौधरी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 2 लाख से अधिक और फेसबुक पर 7 लाख 82 हजार फॉलोअर हैं.
सीओ अनुज चौधरी को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी कर दिया है। प्रकरण में जांच तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होना माना जा रहा है हालांकि सीओ अनुज चौधरी जहां भी धार्मिक कार्यक्रम में मौजूद रहे वहां वो अपनी ड्यूटी के दौरान फर्ज निभाते नजर आए हैं।
46 साल बाद खुले मंदिर के कपाट खोले जाने पर सीओ व अन्य पुलिस अधिकारियों ने वहां शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए खुद ही मंदिर की साफ-सफाई शुरू की तो वहीं एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान पूजारी द्वारा गदा उन्हें कुछ देर के लिए पकड़ा दिया तब उन्होंने पकड़ लिया था ऐसा उन्होंने उस वक्त कहा भी था फिलाल अब जांच में क्या निकलकर सामने आएगा यह जांच रिपोर्ट के तथ्य सामने आने के बाद ही पता चलेगा।