मेरठ 28 फरवरी (प्र)। एलेक्जेन्डर एथलेटिक क्लब में अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार 1 मार्च से किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में देश विदेश के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। आठ दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में तीस साल से पचहत्तर साल की उम्र के पुरुष खिलाड़ी तथा तीस से पैंतालीस साल की महिला खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे।
अंतरराष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन (आईटीएफ) के तत्वावधान में एमटी700 यानी मास्टर टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन 1 से 8 मार्च को क्लब में स्थित तीन सिंथैटिक कोर्ट व मेरठ कालेज के विक्टोरिया पार्क स्थित कोर्ट में किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में लगभग 232 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इसमें मुख्य रुप से देश-विदेश के प्लेयर्स भाग ले रहे है। महिला और पुरुष श्रेणी में हर पांच साल के गैप में क्रमशः पांच और आठ ग्रुप बनाए गए है तो वही मिक्सड डबल के लिए पांच दो वर्ग बनाए गए है। ये प्रतियोगिता महिलाओं के लिए तीस से पचास उम्र तो पुरुषों के लिए तीस से पचहत्तर साल की उम्र रखी गई। आईटीएफ के मानकों के अनुसार जो भी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता को जितेगा उसे सात सौ पॉइंटस मिलेंगे। इन पॉइंटस के आधार में सभी खिलाड़ी वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए अपनी दावेदारी कर सकते है। विजेता खिलाड़ियों को चार लाख प्राइज़ मनी दी जाएगी।
क्लब सचिव अमित संगल ने बताया कि गत वर्ष में भी इसी प्रकार का आयोजन किया गया था। इस साल आयोजन बड़ा और ज्यादा पॉइंटस का है। गर्व की बात है शहर के लिए एक अंतरराष्ट्रीय आयोजन क्लब में होने जा रहा है। टूर्नामेंट का उद्घाटन शनिवार को प्रातः साढ़े नौ बजे किया जाएगा। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए पीयूष दुबलिश, राकेश कोहली, अवनिश रस्तोगी, विजय वर्मा व पुनीत गुप्ता द्वारा विशेष योगदान है। इस मौके पर उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल, पूर्व सचिव गौरव अग्रवाल व मीडिया व विधिक सचिव कमल भार्गव मुख्य रुप से उपस्थित रहे।